लखनऊ में पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, कहा बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है यही असली सेक्युलरिज़्म
x

लखनऊ में पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, कहा बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है यही असली सेक्युलरिज़्म

पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ''हमें नहीं भूलना चाहिए कि आज़ादी के बाद एक ही परिवार के गुणगान की परंपरा चली है।’’


PM Modi inaugurates Rashtra Prerna Sthal: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया।इस स्मारक में वाजपेयी के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमाएं लगायी गई हैं।65 एकड़ में फैले विशाल परिसर को कमल की आकृति में डिजाइन किया गया है।पीएम मोदी ने इस मौके पर अटल को डिजिटल क्रांति की नींव रखने का श्रेय देते हुए कहा कि आज अटल जी जहाँ भी होंगे प्रसन्न होंगे कि भारत 11 वर्षों में मोबाइल बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।पीएम मोदी ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैं यूपी से सांसद हूँ।

बिना भेदभाव के दिया जा रहा योजनाओं का लाभ, यही असली सेक्युलरिज़्म-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती पर लखनऊ में भव्य पार्क-स्मारक स्थल का लोकार्पण किया।65 एकड़ में फैले इस स्मारक स्थल को राष्ट्र प्रेरणा स्थल नाम दिया गया है।यहाँ अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमाएं लगायी गई हैं।करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाया गया है।लोकार्पण के बाद संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर निशाना साधा।पीएम मोदी ने कहा कि ''बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।यही असली सेक्युलरिज्म है।पीएम ने कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि आज़ादी के बाद एक ही परिवार के गुणगान की परंपरा चली है।एक ही परिवार की मूर्तियां और एक ही परिवार की किताब बनाई गई।एक परिवार ने देश को बंधक बनाया था। परिवारवाद की राजनीति करने वालों के लिए दूसरों की लकीर छोटी करना मजबूरी हो जाता है जिससे उनके परिवार का क़द बड़ा दिखे और उनकी दुकान चलती रहे।’’

भाजपा ने धारा 370 की दीवार गिराई-

इस मौके पर विपक्षी दलों पर सियासी वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतक छुआछूत का चलन शुरू हुआ।दिल्ली में जो म्यूज़ियम था उसमें कई पूर्व पीएम को नज़रअंदाज़ किया गया।इस स्थिति को एनडीए ने बदला है।कार्यकाल जितना ही छोटा हो सम्मान मिलना चाहिए।पीएम ने यूपी की तारीफ़ करते हुए कहा कि पहले यूपी की चर्चा ख़राब क़ानून व्यवस्था के लिए होती थी।आज विकास के लिए होती थी।पीएम मोदी ने डिजिटल विकास की नींव रखने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को श्रेय दिया।पीएम मोदी ने कहा ‘’आज अटल जी जहाँ होंगे प्रसन्न होंगे। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है।और यूपी भारत का नंबर है वन मोबाइल मैनुफैक्चरिंग राज्य बन गया है। पीएम मोदी ने अटल के सुशासन और अटल सरकार में हुए विकास कार्यों की भी चर्चा की।उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी बात की।पीएम ने कहा ‘’हमें गर्व है कि भाजपा ने आर्टिकल 370 की दीवार गिराई।’’

पीएम मोदी ने महाराजा बिजली पासी को भी उनकी जयंती पर याद किया। राष्ट्र प्रेरणा स्थल को लोकार्पण के बाद लोगों के लिए खोल दिया गया। इसमें पार्क और आधुनिक संग्रहालय है जिसमें 5 गैलरियां और कोर्टयार्ड हैं।इसमें इन तीनों नेताओं के जीवन, भाषणों और राष्ट्र निर्माण में योगदान को इंटरैक्टिव तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा।

Read More
Next Story