प्रयागराज में महाजाम से थोड़ी राहत, लेकिन सप्लाई चेन टूटने से सामानों की किल्लत
x

प्रयागराज में महाजाम से थोड़ी राहत, लेकिन सप्लाई चेन टूटने से सामानों की किल्लत

प्रयागराज के चारों तरफ अब ट्रैफिक जाम धीरे धीरे खुल रहा है। लेकिन उसका असर शहर की सप्लाई चेन पर साफ नजर आ रहा है। रोजमर्रा के सामानों की किल्लत हो रही है।


Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से जो महाभीड़ और महाजाम की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देखकर इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष का कहना है कि यूपी सरकार 100 करोड़ से अधिक के लोगों की व्यवस्था का दावा कर रही थी। लेकिन प्रयागराज के चारों तरफ 25 किमी से अधिक जाम खुद ब खुद कहानी बयां कर रही है। 12 फरवरी को माघी पुर्णिमा है और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक कर ट्रैफिक के संबंध में बड़े निर्देश दिए हैं, ताकि सड़कों पर जाम न लगे। अब खबरें आ रही हैं कि जाम खुल चुका है। लेकिन उसका असर प्रयागराज की सप्लाई चेन पर पड़ा है।

इन रूट्स पर ज्यादा असर

  • प्रयागराज से कानपुर
  • प्रयागराज से वाराणसी
  • प्रयागराज से जौनपुर
  • प्रयागराज से प्रतापगढ़-अयोध्या
  • प्रयागराज से चित्रकूट
  • प्रयागराज से मिर्जापुर


सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज में पांच लाख पार्किंग की व्यवस्था है और उसका पूर्ण उपयोग किया जाए। इसके साथ ही प्रयागराज जिले के अलग बगल वाले जिले के अधिकारी लगातार संपर्क में बने रहें। जाम की समस्या से निपटने के लिए खुद एडीजी अमिताभ यश डेरा डाले हुए हैं। लेकिन माघी पूर्णिमा की वजह से शहर में भीड़ का बढ़ना जारी है। खास बात यह है कि जाम की वजह से आवश्यक सामानों की कमी हो गई है

प्रयागराज के लोगों का कहना है कि दूध की कीमत, सब्जियों की कीमत बढ़ गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुगर के मरीजों को इंसूलिन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सामान कम होने की वजह से कीमतें आसमान को छू रही हैं जिसकी वजह से सामान्य लोगों के सामने मुश्किल आ गई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। उनके साथ ही उपमुख्यमंत्री और प्रयागराज से जुड़े कई चर्चित मंत्री भी गायब हैं। यादव ने जाम के असर को भी उजागर करते हुए कहा कि प्रयागराज में हर जगह जाम के कारण न तो खाद्यान्न, सब्जियां मिल रही हैं और न ही दवाइयां, पेट्रोल-डीजल। इसके कारण प्रयागराज और महाकुंभ परिसर में और प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे खराब होती जा रही है। यह बहुत गंभीर स्थिति है।

Read More
Next Story