Rahul Gandhi Leader of opposition
x

‘जहां हार का डर, वहां वोटर कटे?’ राहुल गांधी ने गुजरात SIR पर दस्तावेज शेयर कर उठाए सवाल

Gujarat SIR: राहुल गांधी ने कहा कि सबसे गंभीर बात यह है कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं रहा, बल्कि इस कथित वोट चोरी की साजिश में मुख्य भागीदार बन चुका है।


Click the Play button to hear this message in audio format

Gujarat Voter List: लोकतंत्र की बुनियाद 'वोट' पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। गुजरात में मतदाता सूची की 'जांच' के नाम पर जो हो रहा है, उस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट की जांच के नाम पर सुनियोजित और संगठित तरीके से वोट चोरी की जा रही है। राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस की ओर से तैयार की गई 'एक वोटर लिस्ट और एक पत्र' भी सार्वजनिक किया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप भी लगाया।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गुजरात में SIR के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है, वह कोई सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है। उनके मुताबिक, यह एक सोची-समझी, रणनीतिक और संगठित वोट चोरी है। उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली और खतरनाक बात यह है कि एक ही नाम से हजारों आपत्तियां दर्ज की गईं। राहुल गांधी के अनुसार, चुन-चुनकर खास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के मतदाताओं के नाम काटे गए।

‘जहां BJP हारती है, वहां वोटर गायब’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जहां बीजेपी को हार की आशंका होती है, वहां मतदाताओं के नाम ही वोटर लिस्ट से गायब कर दिए जाते हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक बताया।

SIR बना संवैधानिक अधिकार छीनने का हथियार

कांग्रेस नेता ने कहा कि यही तरीका पहले आलंद और राजुरा में अपनाया गया था और अब वही ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों में लागू किया जा रहा है, जहां SIR को लागू किया गया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि SIR को ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने का हथियार बना दिया गया है, ताकि जनता नहीं बल्कि बीजेपी तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा।

चुनाव आयोग पर सीधा आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि सबसे गंभीर बात यह है कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं रहा, बल्कि इस कथित वोट चोरी की साजिश में मुख्य भागीदार बन चुका है।

Read More
Next Story