
BMC चुनाव में स्याही विवाद, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को घेरा
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें आम नागरिकों से लेकर कुछ नेताओं तक को एसिटोन की मदद से उंगली पर लगी अमिट स्याही को मिटाते हुए देखा गया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (16 जनवरी) को चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उन वीडियो का हवाला दिया, जिनमें महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में वोट डालने वाले लोग अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही को मिटाते हुए नजर आए। राहुल गांधी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा कि चुनाव आयोग द्वारा नागरिकों को गुमराह किया जाना ही लोकतंत्र में भरोसा टूटने की सबसे बड़ी वजह है। वोट चोरी एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य है।
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार (15 जनवरी) को सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें आम नागरिकों से लेकर कुछ नेताओं तक को एसिटोन (Acetone) की मदद से उंगली पर लगी अमिट स्याही को मिटाते हुए देखा गया। ये वीडियो बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में वोट डालने के बाद के बताए जा रहे हैं। एसिटोन एक रंगहीन और ज्वलनशील रसायन है, जिसका इस्तेमाल पेंट, प्लास्टिक, नेल पॉलिश रिमूवर और क्लीनिंग एजेंट्स में किया जाता है।
चुनाव आयोग की सफाई
इस मामले ने चुनाव आयोग की जवाबदेही और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए। नियमों के अनुसार, मतदान के समय पोलिंग बूथ पर अधिकारी वोटर की उंगली पर अमिट स्याही लगाते हैं, जो यह दर्शाती है कि व्यक्ति ने वोट डाल दिया है। आमतौर पर यह स्याही त्वचा पर 3–4 दिन और नाखून पर 3–4 हफ्तों तक रहती है। आरोपों के बाद राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने बयान जारी कर कहा कि अगर कोई मतदाता वोट डालने के बाद उंगली से स्याही मिटा भी देता है, तब भी वह दोबारा वोट नहीं डाल सकता। मतदान करने वालों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है। चुनाव आयोग ने साफ किया कि आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था पहले से मौजूद है। केवल स्याही हटाने से कोई व्यक्ति दोबारा मतदान नहीं कर सकता।
राहुल गांधी पर BJP का पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन पर चुनाव प्रक्रिया को बदनाम करने का आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा कि बहाना ब्रिगेड फिर से सक्रिय! क्या वोटों की गिनती पूरी होने से पहले ही हार मान ली गई? उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे हमेशा की तरह चुनाव प्रक्रिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अब ‘ठाकरे गुट’ के दावों को दोहरा रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि बिहार चुनावों में लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों का क्या नतीजा निकला।
चुनावी रुझान
इस बीच मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन आगे नजर आ रहा है।

