
राहुल ने बिहार में भाजपा, संघ और चुनाव आयोग पर लगाया 'वोट चोरी' का आरोप, बोले-'वोटिंग अधिकार की रक्षा करेंगे'
राहुल गांधी ने कहा, "हम भाजपा को देश के अन्य हिस्सों में भी वोट चोरी करने नहीं देंगे। अब लोग भाजपा नेताओं को 'वोट चोर' कहने लगे हैं।"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (30 अगस्त) को बिहार में चुनावी सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर केंद्र में एनडीए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी, आरएसएस और चुनाव आयोग पर देश में 'वोट चोरी' करने का आरोप लगाया। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आरा में आयोजित एक जनसभा में राहुल ने कहा कि चुनावी सूची का पुनरीक्षण संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला था।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "भाजपा, संघ और चुनाव आयोग देश में वोट चोरी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि बिहार से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा अब देश भर में वोट चोरी के खिलाफ एक आंदोलन बन जाएगी।
'बिहार में भाजपा को ऐसा करने नहीं देंगे'
राहुल गांधी ने कहा, "एनडीए सरकार महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में वोट चोरी में सफल हो गई, लेकिन हम भाजपा और चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी करने नहीं देंगे।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने आरोप लगाया, "वोट देना दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं का अधिकार है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार चुनाव जीतने के लिए वोट चुराती है।"
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान ने वोट देने का अधिकार दिया है। संविधान की एक प्रति हाथ में रखते हुए, उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह "लोगों को वोट देने का अधिकार छीनकर संविधान पर हमला कर रही है।"
राहुल ने कहा, "हम भाजपा को देश के अन्य हिस्सों में भी वोट चोरी करने नहीं देंगे। अब लोग भाजपा नेताओं को 'वोट चोर' कहने लगे हैं।"