माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार को राहुल गांधी ने सौंपी पक्के घर की चाबी, 2 महीने में तैयार हुआ मकान
x

माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार को राहुल गांधी ने सौंपी पक्के घर की चाबी, 2 महीने में तैयार हुआ मकान

बिहार में वोट यात्रा के दौरान गया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को पास बुलाकर उन्हें नए घर की चाबी सौंपी.


माउंटेन मैन के रूप में विख्यात दशरथ मांझी के परिवार को लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा तोहफा दिया है. बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गया शहर में आयोजित जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी को नए मकान की चाबी तोहफे के दौर पर दिया है जिसका निर्माण खुल राहुल ने करवाया है.

राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को सौंपा पक्के घर की चाबी

सासाराम से 17 अक्तूबर को शुरू हुई राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 18 अगस्त को गया पहुंची. जहां शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को पास बुलाकर उन्हें नए घर की चाबी सौंपी. राहुल ने भगीरथ मांझी से हाथ भी मिलाया और उन्हें गले भी लगाया. जब राहुल ने भगीरथ मांझी को सौंपा तो मंच पर उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी और दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई नेता मौजूद थे. भगीरथ मांझी और उनके परिवार के सदस्यों ने मंच से राहुल गांधी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी के परिवार के लिए ऐसा काम आज तक किसी ने नहीं किया.

बिहार सरकार प्रदेश में दशरथ मांझी महोत्सव का आयोजन कर रही है उसके अगले ही दिन राहुल गांधी ने मांझी परिवार नए मकान का चाबी सौंपा है. राहुल गांधी 5 जून 2025 को बिहार के गया और राजगीर के एक दिवसीय दौरे पर आए थे. तब उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात भी की थी, राहुल गांधी ने जिस मिट्टी के मकान में बैठकर परिवार के लोगों से मुलाकात की उसी मकान को उन्होंने पक्का घर बना दिया. केवल दो महीने में ये घर बनकर तैयार हुआ है.

कौन थे दशरथ मांझी

दशरथ मांझी जिन्हें "माउंटेन मैन" के रूप में भी जाना जाता है उनका जन्म 14 जनवरी 1934 को हुआ था जो बिहार में गया के करीब गहलौर गाँव के एक गरीब मजदूर थे. उन्होंने एक हथौड़ा और छेनी लेकर अकेले ही एक पहाड़ को काटकर सड़क बना दिया था. दशरथ मांझी द्वारा बनाये गए सड़क के चलते अतरी और वजीरगंज ब्लाक की दूरी को 55 किमी से घटाकर 15 किलोमीटर कर दिया था. 2007 में दशरथ मांझी का निधन हुआ था.

Read More
Next Story