
EC के शपथपत्र मांगने पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले- संसद में संविधान पर हाथ रखकर ली शपथ
कर्नाटक की राजधानी में वोट अधिकार रैली को राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए फिर से चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलकर वोटों की चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, आयोग शपथपत्र मांग रहा है जबकि मैंने संविधान की शपथ ली है.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर से जोरदार हमला बोला है. बेंगलुरू में वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांग रहा है, मुझे कह रहा शपथ देने. उन्होंने कहा, मैंने संसद में संविधान पर हाथ रखकर शपथ लिया है.
राहुल का आरोप, EC ने बंद किया बिहार MP की वेबसाइट
गुरुवार 7 अगस्त को राहुल गांधी ने प्रेस कॉंफ्रेस में कर्नाटक सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा में 1 लाख से ज्यादा वोटों की चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि 5 तरीके से वोटों की चोरी की गई. बेंगलुरू रैली में फिर से अपने आरोपों को राहुल ने दोहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब हिंदुस्तान की जनता उनके खुलासे पर चुनाव आयोग से सवाल कर रही है तो चुनाव आयोग ने बिहार और मध्य प्रदेश की अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया है. राहुल ने कहा, वे जानते हैं कि स डेटा को लेकर क हिंदुस्तान की जनता ने सवाल पूछना शुरू कर दिया तो उनका ढांचा ढह जाएगा.
EC के अफसर कर रहे संविधान पर आक्रमण
राहुल गांधी ने कहा, संविधान की मूल भावना एक व्यक्ति एक वोट है जिसपर चुनाव आयोग और उसके सारे के सारे अफसर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा, इसका मतलब हुआ कि संविधान पर आक्रमण किया जा रहा है. राहुल ने फिर ये आयोग को चेतावनी देते हुए कहा, आप सोच रहे तो इसपर आक्रमण कर कोई बच जाएगा तो वो दोबारा सोच लो. क्योंकि समय लगेगा लेकिन एक-एक कर ऐसे लोगों को हम पकड़ेंगे.
राहुल की मांग EC दे इलोक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट
राहुल ने कहा, मैं गारंटी देकर कह रहा हूं चुनाव आयोग पूरे देश का इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे. वीडियोग्रॉफी का रिकॉर्ड्स दे. और अगर ये चीजें मिल जाती है तो हम साबित कर देंगे कि केवल एक सीट की चोरी नहीं हुई बल्कि पूरे हिंदुस्तान में वोटों की चोरी हुई है. राहुल ने कहा, चुनाव आयोग बीजेपी की नहीं है. आयोग संविधान के लिए काम करता है.