
राजा भैया और भानवी का विवाद अब सोशल मीडिया पर, बेटे ने भी खोला मोर्चा
Raja Bhaiya wife dispute: राजा भैया अभी तक इस पूरे मामले पर चुप हैं. चचेरा भाई अक्षय प्रताप सिंह और अब बेटा शिवराज, भानवी के आरोपों का खुलकर विरोध कर रहे हैं.
Raja Bhaiya controversy: उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक और चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद अब एक नया मोड़ ले चुका है. पहले यह मामला कोर्ट में चल रहा था। लेकिन अब इसकी लड़ाई सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है और अब इस झगड़े में उनका बेटा शिवराज प्रताप सिंह भी कूद पड़ा है, वो भी अपनी ही मां के खिलाफ.
कोर्ट से सोशल मीडिया तक पहुंचा विवाद
कुछ समय पहले भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी. लेकिन जब कोई खास कार्रवाई नहीं हुई तो भानवी ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर करके राजा भैया पर गंभीर आरोप लगाए.
बेटा आया सामने
राजा भैया और भानवी के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने पहली बार सोशल मीडिया पर आकर अपनी मां के लगाए आरोपों का वीडियो के जरिए जवाब दिया।. शिवराज ने कहा कि मां को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने घर छोड़ दिया. उन्होंने कोर्ट में एक बार 50 करोड़, फिर 100 करोड़ रुपये की मांग की है, साथ ही 25 लाख रुपये हर महीने खर्च के लिए भी मांगे हैं.
भानवी का पलटवार
शिवराज के आरोपों पर भानवी सिंह ने फिर से सोशल मीडिया पर नए वीडियो पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से घर नहीं छोड़ा. मुझे गोलियों की धमकी दी गई और अवैध संबंधों के खिलाफ आवाज उठाने पर घर से निकाला गया. उन्होंने यह भी कहा कि बेटे से उन्हें कोई शिकायत नहीं, क्योंकि शिवराज मजबूरी में ये सब कर रहे हैं.
नाना-नानी की संपत्ति पर भी उठा विवाद
शिवराज ने एक और आरोप लगाया कि मेरी मां अपने माता-पिता (नाना-नानी) की सारी संपत्ति अकेले लेना चाहती हैं, जबकि नाना चारों बेटियों में बराबर बांटना चाहते हैं. इसको लेकर मुकदमे चल रहे हैं और मां ने कई बार अपने माता-पिता पर भी हिंसक हमला किया है.
भानवी का भावुक जवाब
शिवराज के ट्वीट पर भानवी ने बेटे को सीधे जवाब देते हुए कहा कि मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मेरा बेटा भी 'कपूत' हो सकता है. मैं जानती हूं तुम मजबूरी में ये सब कर रहे हो. तुम्हें सब पता है कि मुझे कितनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी. रातों में बच्चों के साथ घर के बाहर सोना पड़ा. भानवी ने बेटे से कहा कि मैं चाहती हूं तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें. लेकिन ऐसा मत करना कि दुनिया तुम्हें मेरा 'नालायक बेटा' कहे.
सोशल मीडिया बना जंग का मैदान
अब तक यह मामला सिर्फ कानूनी दायरों में था, लेकिन अब पारिवारिक रिश्तों की कड़वाहट सोशल मीडिया पर वीडियो, फोटो और ट्वीट्स के ज़रिए सामने आ रही है. मां-बेटे के बीच के भावनात्मक और गंभीर आरोप-प्रत्यारोप इस विवाद को और भी उलझा रहे हैं.