विवादों में घिरी 'अयप्पा दीक्षा' के दौरान राम चरण की दरगाह यात्रा
न केवल अभिनेता, बल्कि संगीतकार एआर रहमान ने भी राम चरण को दरगाह पर आमंत्रित करने के लिए अयप्पा भक्तों की नाराजगी मोल ले ली है, कई लोगों ने उनके “इरादे” पर सवाल उठाए हैं।
Ramcharan Dargah Controversy : दक्षिण भारत खासतौर से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध अभिनेता रामचरण को एक दरगाह के दर्शन करने को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. आलोचना की ख़ास वजह ये है कि राम चरण ने दरगाह के दर्शन अयप्पा दीक्षा के दौरान किये, जिसकी वजह से कई हिन्दू श्रद्धालु नाराज़ हैं, जिनका कहना है कि रामचरण को "अयप्पा माला" पहनकर किसी अन्य धर्म के धार्मिक स्थल, विशेषकर "कब्रिस्तान" की यात्रा नहीं करनी चाहिए थी. न केवल तेलुगु फिल्म अभिनेता, बल्कि प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान को भी राम चरण को दरगाह पर आमंत्रित करने के कारण अयप्पा भक्तों की नाराजगी झेलनी पड़ी है. राम चरण ने 80वें राष्ट्रीय मुशायरा ग़ज़ल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आंध्र प्रदेश में कडप्पा दरगाह का दौरा किया. हालाँकि, हिंदू भक्तों के एक वर्ग ने मांग की कि अभिनेता तुरंत “दीक्षा” से हट जाए और पूरे हिंदू समुदाय से माफ़ी मांगे.
Faith unites, never divides
— Upasana Konidela (@upasanakonidela) November 19, 2024
As Indians, we honor all paths to the divine 🙏 our strength lies in unity. 🇮🇳 #OneNationOneSpirit #jaihind @AlwaysRamCharan respecting other religions while following his own 🫡 pic.twitter.com/BdW58IEEF9