उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी खत्म! पटना में कहा NDA में सब ठीक नहीं, दिल्ली में शाह से मिलने के बाद बोले  All is Well
x

उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी खत्म! पटना में कहा NDA में सब ठीक नहीं, दिल्ली में शाह से मिलने के बाद बोले All is Well

महुआ विधानसभा सीट चिराग पासवान को दिए जाने से उपेंद्र कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं.


Click the Play button to hear this message in audio format

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जारी हंगामा अब पटना से चलकर दिल्ली आ चुका है. सीट बंटवारे से नाराज एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. दरअसल महुआ विधानसभा सीट चिराग पासवान को दिए जाने से कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं.

अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच 45 मिनट तक ये बैठक चली. मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने पहले कहा था कुछ बातों पर विचार किए जाने की जरूरत है. अब गृह मंत्री के साथ विमर्श हुआ है. उम्मीद है अब आगे कोई समस्या नहीं आएगी. उन्होंने कहा, बिहार में एनडीए की सरकार जरूर बनेगी. महुआ सीट को लेकर जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा गया कि तो उन्होंने कहा, इसके बारे में घोषणा बाद में पीसी में होगी, लेकिन चर्चा हुई है.

दरअसल दिल्ली जाने से पहले पटना में उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी सामने आई थी. पटना में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनसे मुलाकात की थी. नित्यानंद राय के साथ उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली आए. पटना में उन्होंने अपनी नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा, नाराज प्रसन्न होने का कोई सवाल नहीं है, Nothing is well in NDA. उन्होंने कहा, एनडीए में विमर्श होना अभी बाकी है सुकुछ ठीक हो जाएगा इस उम्मीद में दिल्ली जा रहे हैं.

बहरहाल उपेंद्र कुशवाहा के बयान से साफ है कि अमित शाह से मुलाकात के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई है. पर सवाल उठता है क्या महुआ सीट उनकी झोली में आता है या नहीं. बिहार मेंजेडीयू 101, बीजेपी 101, जीतन राम मांझी और कुशवाहा को 6-6 सीटों मिली हैं. चिराग पासवान को 29 सीटें मिली है.

Read More
Next Story