घर के नलों में टपक रहा सीवर का पानी, क्या दिल्ली को इंदौर जैसे हादसे का इंतजार है? ग्राउंड रिपोर्ट
x
द फेडरल देश ने ग्राउंड रिपोर्ट में पाया कि दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में कई घरों में ऐसा दूषित पानी आ रहा है

घर के नलों में टपक रहा सीवर का पानी, क्या दिल्ली को इंदौर जैसे हादसे का इंतजार है? ग्राउंड रिपोर्ट

दूषित पानी के चलते राजधानी दिल्ली में भी कहीं इंदौर जैसा कोई हादसा ना हो जाए। इसी मुहिम को लेकर द फेडरल देश ने दिल्ली में दो विधानसभा क्षेत्रों के दो इलाकों में पहुंचकर हालात देखे तो कुछ घरों में चौंकाने वाली तस्वीर दिखी।


Click the Play button to hear this message in audio format

पर्वी दिल्ली का पटपड़गंज इलाका। यह इलाका पिछली सरकार के समय लगभग दस-ग्यारह साल तक हाईप्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र रहा। इसकी वजह यह थी कि तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां से विधायक हुआ करते थे। लेकिन सालभर पहले हुए चुनाव में बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी यहां से विधायक हैं जिन्होंने कि चुनाव के समय दो महीने के भीतर इलाके की सारी समस्यायें खत्म कर देने का वादा किया था। लेकिन दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने हुए और रविंद्र नेगी को विधायक चुने हुए करीब सालभर होने को है, इस इलाके में कम से कम गंदे पानी की समस्या तो जस की जस बनी हुई है।

द फेडरल देश की टीम ने जब पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के इलाके ईस्ट विनोद नगर का दौरा किया तो कैमरे पर बेहद हैरान कर देने वाली तस्वीरें कैद हुईं। यहां कई घरों में नलों से दूषित पानी आ रहा है। लोग बता रहे हैं कि सीवर का पानी इसमें मिक्स होकर आता है लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। जो सक्षम लोग हैं, वो मजबूरी में पीने का पानी खरीद कर ला रहे हैं।

कुछ महिलाओं ने ऑन कैमरा हमारे सामने यह दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लोग उनसे यकह कहा करते थे कि आम आदमी पार्टी की जो सरकार है वह काम नहीं करती है। हमें मौका दीजिए। हम सरकार बनने के महज 2 महीने के भीतर ही आपकी समस्याएं दूर कर देंगे। अब उन्हीं महिलाओं का यह कहना था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने लगभग एक साल पूरा होने जा रहा है। लेकिन हमारी जो समस्या है वो जस की तस है।

शिकायत सिर्फ यही नहीं है। कुछ महिलाओं ने कहा कि तब जो भाजपा वाले दावा करते थे वो अब हमारे इलाके में आना भी बंद हो चुके हैं। जबकि तब बीजेपी वाले कहा करते थे कि केजरीवाल की सरकार को तुमने इतना टाइम दे दिया और हमको सिर्फ दो महीने दे दो। सब कुछ सुधार देंगे।

द फेडरल देश के इस सवाल पर कि क्या आप लोगों ने अपने विधायक रविंद्र नेगी से जाकर शिकायत की? तो उन्होंने कहा कि हां, हमने विधायक तक भी शिकायत पहुंचाई है। लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। हम पहले नेगी जी के ऑफिस में गए। फिर उन्होंने कहा कि तुम दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में जाओ। हम फिर जल बोर्ड के ऑफिस में गए। फिर वहां हमको बड़े वाले अधिकारी मिले। उन्होंने उन्होंने कहा हम तुम्हारी समस्या का अवश्य समाधान करेंगे। मैं फील्ड का अफसर नहीं हूं। मैं फील्ड के अफसर से बात करूंगा। उसके बाद हम बैठक करेंगे। कल-परसों से तुम्हारा काम शुरू हो जाएगा। लेकिन अब तक नहीं हुआ।

जनता की शिकायतों का पुलिंदा लेकर हम पहुंचे पटपड़गंज विधानसभा के विधायक रवि उर्फ़ रविंद्र नेगी के पास। जिस पर विधायक ने कहा कि अभी उनकी सरकार को बने हुए महज 8 से 10 महीने हुए हैं और उनके पास कोई ऐसी जादू की छड़ी नहीं है जो घुमाई और सबका समस्या जो है खत्म कर दी। उनका कहना था कि हां हमने वादा किया और हम तेजी से काम कर रहे हैं। उनके इलाके में कई क्षेत्रों में पानी की जो पाइप लाइन है वह बदलने का काम भी शुरू हो चुका है और जहां पर काम शुरू नहीं हुआ है वहां पर आने वाले दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 27 साल में जो सरकारें रही चाहे वह कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी की सरकार रही हो। दोनों ही सरकारोंने राजधा नी दिल्ली में पानी की पाइप लाइन बदलवाने का कोई काम नहीं किया। ना ही सीवर लाइनों को ठीक करवाने का काम किया है। और यही वजह है कि आज राजधानी दिल्ली में भी लोगों के घरों तक दूषित जल पहुंच रहा है।

नेगी ने कहा, पहले कांग्रेस की सरकार रही, फिर आम आदमी पार्टी वाले करीब 13 साल रहे। तो इन 27 सालों में जो पानी की लाइनें नहीं बदली गई वो आज 10 महीने में बदल देने की लोग उम्मीद कर रहे हैं। पानी की लाइनें बदले की हम कोशिश पूरी कर रहे हैं और ईस्ट विनोद नगर में लगातार काम चल रहा है। गली नंबर आठ में पानी की लाइन का चैन का काम चालू हो चुका है और कर रहे हैं। हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है।

Read More
Next Story