जनता का सेवक या दबंग? शिवसेना एमएलए संजय गायकवाड़ पर उठे सवाल
x

जनता का सेवक या दबंग? शिवसेना एमएलए संजय गायकवाड़ पर उठे सवाल

मुंबई विधायक हॉस्टल में बासी खाने को लेकर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कर्मचारी को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा राजनीतिक बवाल।


मुंबई में विधायक हॉस्टल की कैंटीन में परोसे गए बासी खाने से नाराज होकर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें गायकवाड़ को बिलिंग काउंटर पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। यह घटना 8 जुलाई (मंगलवार) रात को मुंबई के चर्चगेट स्थित आकाशवाणी विधायक निवास में हुई, जहां मानसून सत्र के दौरान कई विधायक ठहरे हुए हैं।

'खाना बेहद घटिया था'

बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ ने एक क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा, मैं पहले भी दो-तीन बार खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर चुका हूं। लेकिन इस बार की स्थिति बेहद खराब थी। खाना सड़ा हुआ और बदबूदार था। मैं यह मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाऊंगा।सूत्रों के मुताबिक, विधायक ने रात के खाने में दाल-चावल मंगवाया था, जो बासी और दुर्गंधयुक्त था। इससे नाराज होकर वह कैंटीन पहुंचे और वहां मौजूद प्रबंधक से तीखी बहस की। उन्होंने न केवल बिल का भुगतान करने से इनकार किया, बल्कि अन्य विधायकों से भी खाना न लेने की अपील की।वायरल वीडियो में विधायक गायकवाड़ को कैंटीन ऑपरेटर पर चिल्लाते और फिर उसे थप्पड़ मारते हुए साफ देखा जा सकता है। इस घटना से सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है और कई लोगों ने इसे शक्ति का दुरुपयोग बताया है।

पहले भी कर चुके हैं विवादित हरकतें

संजय गायकवाड़ इससे पहले भी अपनी आक्रामकता और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।फरवरी 2024 में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने शिव जयंती के दौरान कुछ युवकों को पुलिस डंडे से पीटते हुए देखा गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि वे महिलाएं धमका रहे थे। सितंबर 2024 में गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर कहा था कि जो उनकी **जीभ काटेगा, उसे 11 लाख रुपये दूंगा।” इस बयान पर बुलढाणा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अब आगे क्या?

इस ताजा मामले को लेकर विधायक के खिलाफ अभी तक कोई पुलिस शिकायत नहीं आई है, लेकिन विधानसभा परिसर में हुई घटना के कारण, विपक्षी दलों और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया तेज हो गई है। कई लोग मांग कर रहे हैं कि विधायक पर कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।विधायक गायकवाड़ की यह हरकत एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या जनप्रतिनिधियों को कानून से ऊपर मान लिया गया है? वहीं, विधानसभा में इसे लेकर बहस और राजनीतिक टकराव की आशंका भी बढ़ गई है।

Read More
Next Story