
बाराबंकी मंदिर हादसा: भगदड़ में दो की मौत, 32 घायल
बाराबंकी के अवसनेश्वर मंदिर में सावन के दौरान भगदड़ से 2 की मौत और 32 घायल. बंदरों से टूटा लाइव तार जिसकी वजह से करंट फैला।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार (28 जुलाई) तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. हैदरगढ़ क्षेत्र के अवसनेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब सावन महीने के पवित्र अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु 'जलाभिषेक' के लिए मंदिर में एकत्र हुए थे.
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के मुताबिक मंदिर परिसर में लगे टिन शेड पर बंदरों की वजह से टूटा एक लाइव बिजली का तार गिर गया. तार गिरते ही करंट पूरे टिन शेड में फैल गया. इससे लोगों में अफरातफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई.
दो लोगों की मौत, कई घायल
हादसे में प्रशांत (22) जो कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव के रहने वाले थे और एक अन्य 30 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई. दोनों ने त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायलों का इलाज जारी है.
एक दिन पहले हरिद्वार में भी हादसा
यह घटना ऐसे समय पर हुई जब एक दिन पहले हरिद्वार में मां मनसा देवी मंदिर के रास्ते पर भी भगदड़ हुई थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. उस घटना में सीढ़ियों के पास करंट फैलने की अफवाह से अफरातफरी मच गई थी.
फिलहाल जांच जारी
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बिजली विभाग को भी अलर्ट किया गया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें.