
बिहार SIR में आधार को लेकर सप्रीम कोर्ट के फैसले में हुई देरी, कृष्णा अल्लावरु बोले, अब नहीं मिलेगा फायदा
कृष्णा अल्लावरु ने कहा आधार को जोड़ना शुरू से हमारी मांग थी लेकिन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आधार को मान्यता दी गई है. उन्होंने कहा, कई बार सही फैसले को देरी से लेने या समय पर नहीं लेने से उसका फायदा नहीं मिल पाता है.
बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के लिए आधार को 12वें डॉक्यूमेंट के तौर पर मान्यता देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने देरी से आया हुआ फैसला करार दिया है. कृष्णा अल्लावरु ने कहा आधार को जोड़ना शुरू से हमारी मांग थी लेकिन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आधार को मान्यता दी गई है. उन्होंने कहा, कई बार सही फैसले को देरी से लेने या समय पर नहीं लेने से उसका फायदा नहीं मिल पाता है.
देरी से आया सुप्रीम कोर्ट का आदेश
कृष्णा अल्लावरु ने इलेक्टोरल बॉन्ड का उदाहरण देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को खारिज कर दिया लेकिन ये तब हुआ जब देश को, संविधान को पहले ही इससे भारी नुकसान हो चुका था. बिहार में SIR में आधार को स्वीकार करने को लेकर कहा, अब पूरी प्रक्रिया इतनी आगे निकल चुकी है कि इसका फायदा उतना नहीं होगा.
वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को भूनाएगी कांग्रेस
दरअसल मंगलवार 9 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बिहार में चुनावी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए. इस बैठक में कांग्रेस ने बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से मिले सफलता को भूनाने का फैसला किया है. बैठक को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कृष्णा अल्लावरु ने कहा, वोटर अधिकार यात्रा का महागठबंधन को फायदा हुआ है. जनता के बीच ये मुद्दा बन चुका है. सीट समझौते को लेकर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि वोटर अधिकार यात्रा के चलते कांग्रेस को ज्यादा या कम सीट मिलना चाहिए. गठबंधन में नई पार्टियां और नए लोग शामिल होंगे तो गठबंधन के हर दल को अपने कोटे से उन दलों को सीट देना होगा तभी नए लोगों को सीट दिया जा सकेगा. उन्होंने कहा, कौन पार्टी कितना सीट का त्याग करेगी ये इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने नए पार्टनर महागठबंधन में शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस बोली, सीट बंटवारे में रहे संतुलन
कृष्णा अल्लावरु ने कहा, हर प्रदेश में अच्छे और खराब सीट होते हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी दल को सब अच्छे सीट मिले और दूसरे को सब खराब सीट मिले इसमें संतुलन की आवश्कता है. उन्होंने कहा, समय रहते हमें सीट समझौतै करने की आवश्यकता है और इस दिशा में बेहद सकारात्मक रूप से आगे बढ़े हैं.
बिहार में अंपायर है फिक्स्ड
चुनाव आयोग के आखिरी वोटर लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा, जो भी आखिरी इलेक्टोरल रोल जारी होता अगर उसमें गड़बड़ियां मिली तो कांग्रेस और महागठबंधन इसे मुद्दा बनाएगी. चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, इस मैच में अंपायर फिक्स्ड है.