दिल्ली वालों की दिवाली होगी शानदार, सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे जलाने की दी इजाजत
x

दिल्ली वालों की दिवाली होगी शानदार, सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे जलाने की दी इजाजत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार के विशेष आग्रह पर राजधानी में ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति प्रदान करने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार.


Click the Play button to hear this message in audio format

दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली पर ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दे दी है. लेकिन ये इजाजत केवल 18 से 21 अक्तूबर तक के लिए है.

क्या बोले CJI

मामले पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा, हमने सॉलिसिटर जनरल और न्याय मित्र (Amicus) के सुझावों पर विचार किया है. क्योंकि कई बार पटाखों की तस्करी होती है, ऐसे पटाखे “ग्रीन पटाखों” से ज़्यादा नुकसान करते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि हम एक संतुलित तरीका अपनाएँ और सीमित रूप में पटाखे जलाने की अनुमति दें, लेकिन ये सुनिश्चित करना होगा कि पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे.

मुख्य न्यायाधीश ने अर्जुन गोपाल मामले में पटाखों के इस्तेमाल पर दिए गए पुराने निर्देशों का ज़िक्र किया. उन्होंने 14 अक्टूबर 2024 को दिल्ली सरकार के उस आदेश का हवाला दिया जिसमें दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया था, और बाद में यह पूरे एनसीआर में लागू किया गया था. मुख्य न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा, एक अस्थायी कदम के तौर पर हम ये आदेश जारी करने का प्रस्ताव रखते हैं कि पटाखे केवल 18 से 21 अक्तूबर तक चलाए जा सकेंगे. गश्ती टीमें ग्रीन पटाखे बनाने वाली फैक्ट्रियों की जांच करेंगी. ग्रीन पटाखों के QR कोड वेबसाइट पर डाले जाएंगे. एनसीआर के बाहर से पटाखे लाने की अनुमति नहीं होगी. अगर नकली पटाखे मिले, तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (SPCB) 18 अक्तूबर से वायु गुणवत्ता (AQI) की निगरानी करेंगे और रिपोर्ट अदालत में जमा करेंगे. पानी के नमूनों की जांच भी की जाएगी. CPCB की निगरानी 14 अक्तूबर से दिवाली तक जारी रहेगी.

मुख्यमंत्री ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए आभार प्रकट किया है. दिल्ली सरकार के विशेष आग्रह पर राजधानी में ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति प्रदान करने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार.

यह निर्णय दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करता है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है. दिल्ली सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि त्योहारों की रौनक बरकरार रहे और पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो. इस दीपावली, हम सब मिलकर ग्रीन पटाखों के साथ उत्सव और पर्यावरण संरक्षण का सामंजस्य स्थापित करें और 'हरित एवं खुशहाल दिल्ली' के संकल्प को साकार करें.

Read More
Next Story