'तनखैया' सुखबीर सिंह बादल को धोने होंगे जूठे बर्तन करनी होगी शौचालयों की सफाई
अकाल तख़्त ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को तनखैया करार देने के मामले में अब लगभग 3 महीने बाद सजा सुनाई है.
Sukhbir Singh Badal : पंजाब के अमृतसर स्थित अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को माफी देने और बेअदबी मामलों में भूमिका के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई है। जत्थेदार रघुबीर सिंह ने इस फैसले की घोषणा करते हुए सुखबीर बादल को गुरुद्वारे में सेवा करने का आदेश दिया।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Former Punjab Minister Parminder Singh Dhindsa says, "We will follow the orders of the Sri Akal Takht Sahib. Every sikh follows the orders of orders of the Sri Akal Takht Sahib...We will follow the ‘tankhah' (religious punishment for misconduct)..." https://t.co/K2kWBgecHV pic.twitter.com/pIj4zsRJiL
— ANI (@ANI) December 2, 2024
सुखबीर सिंह बादल ने स्वीकारी गलती
सुखबीर सिंह बादल ने डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम के मामले में श्री अकाल तख़्त से सामने अपनी गलती को स्वीकार किया है. सुखबीर सिंह बादल ने सत्ता में रहते हुए राम रहीम को माफ़ी दी थी, जिसे लेकर सिख समाज ने नाराज़गी जताई थी, खासतौर से श्री अकाल तख़्त साहिब ने.