तेज प्रताप की दही-चूड़ा पार्टी में सियासी खिचड़ी, लालू आए लेकिन राबड़ी-तेजस्वी गैरहाजिर,डिप्टी सीएम भी पहुंचे
x
तेज प्रताप यादव की दही चूड़ा पार्टी में लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे

तेज प्रताप की दही-चूड़ा पार्टी में सियासी खिचड़ी, लालू आए लेकिन राबड़ी-तेजस्वी गैरहाजिर,डिप्टी सीएम भी पहुंचे

अपने घर पर पिता लालू प्रसाद यादव के आने से उत्साहित तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी आरजेडी का विलय जनशक्ति जनता दल में कर दें। लालू प्रसाद की असली पार्टी जेजेडी ही है।


Click the Play button to hear this message in audio format

बिहार में इस समय तेज प्रताप यादव की दही-चूड़ा पार्टी की ही चर्चायें हैं, जिसमें लालू प्रसाद यादव तो पहुंच गए लेकिन न तो तेजस्वी यादव आए और न ही राबड़ी देवी पहुंचीं। तेज प्रताप यादव की बहनें भी नहीं दिखाई दीं। हां, लेकिन बीजेपी से राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जरूर तेज प्रताप के न्योते पर दही-चूड़ा पार्टी के लिए उनके घर पहुंच गए। यही नही, नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री अशोक चौधरी भी दावत का हिस्सा थे।

सबसे अहम बात रही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इस भोज में पहुंचना। 8 महीने पहले ही लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप की गर्लफ्रेंड के साथ फोटो सामने आने के बाद उन्हें घर और पार्टी से निकाल दिया था। लेकिन आज लालू यादव ने कहा कि वो तेजप्रताप से नाराज नहीं है। वो परिवार के साथ ही रहें। तेजप्रताप के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि, बेटे को हमेशा आशीर्वाद रहेगा।

इससे उत्साहित तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी राजद का विलय जनशक्ति जनता दल में कर दें। लालू प्रसाद की असली पार्टी जेजेडी ही है। जनशक्ति जनता दल बंगाल चुनाव लड़ेगी, ममता बनर्जी के खिलाफ हम लड़ेंगे। एमएलसी का चुनाव भी बिहार में हमारी पार्टी लड़ेगी। दिल्ली में निगम का चुनाव हमारी पार्टी लड़ेगी। तेज प्रताप ने कहा कि जल्द ही हम पूरे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे, कब से निकलेंगे इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

ये रिपोर्ट लिखे जाने तक तेजस्वी-राबड़ी तेज प्रताप यादव के इस भोज में शामिल नहीं हुए हैं। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि वह तेजस्वी का इंतजार रात 9 बजे तक करेंगे।

वैसे तेजप्रताप के दही चूड़ा भोज की चर्चायें इसलिए भी हो रही हैं क्योंकि इसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी आए तो डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी और मंत्री अशोक चौधरी भी। यही नहीं, तेज प्रताप के बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद भी पहुंचे।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज रखा था जिसमें तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे। इस दौरान विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि तेजप्रताप को आप NDA में आने का निमंत्रण देंगे। इस पर विजय सिन्हा ने कहा, वक्त पर सब पता चल जाएगा। वहीं तेजप्रताप ने भी कहा कि समय आने दीजिए, सब साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, मेरा विजय सिन्हा से व्यक्तिगत संबंध है। हमने भी दही चूड़ा का भोज आयोजित किया है। इन्हें निमंत्रण दिया है।

Read More
Next Story