
तेजस्वी ने दाखिल किया नामांकन, प्रशांत किशोर पर साधा निशान, बोले - दो जगह से लड़ने का उड़ा रहे थे हवा
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, दो बार राघोपुर की जनता ने मुझ पर अपना भरोसा जताया है. लगातार तीसरी बार में राघोपुर से अपना नामांकन भर रहा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि राघोपुर की जनता लगा तीसरी बार मुझे पर विश्वास करेगी.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर तेजस्वी के साथ उनके माता-पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव दोनों ही मौजूद थे. ये लगातार मौका है जब तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले 2015 और 2020 में वे राघोपुर से जीत हासिल कर विधायक बनने के साथ बिहार के डिप्टी सीएम भी बने.
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, दो बार राघोपुर की जनता ने मुझ पर अपना भरोसा जताया है. जनता मालिक है. लगातार तीसरी बार में राघोपुर से अपना नामांकन भर रहा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि राघोपुर की जनता लगा तीसरी बार मुझे पर विश्वास करेगी.
सरकार बनने पर अपने वादे को दोहराते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, हमारा संकल्प है कि हर परिवार के पास एक सरकारी नौकरी हो, बेरोजगारी को जड़ से मिटाना है. उन्होंने कहा, हमें केवल सरकार ही नहीं बनाना है बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है. भ्रष्टाचार और अपराध से लोगों को निजात दिलाना है. तेजस्वी ने कहा, अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बिहार को बनाना है. उन्होंने कहा, हम लोग हर धर्म हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर के चलने का काम करेंगे.
तेजस्वी ने इशारों इशारों में बगैर नाम लिए प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा, बहुत लोग हवा उड़ा रहे थे कि हम दो जगह से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन तेजस्वी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और जो पुरानी 20 साल पुरानी जो खटारा सरकार है उसे उखाड़ फेकना है.