निकाय चुनाव के बीच सियासी टकराव: महायुति में बढ़ी तल्खी, NCP के खिलाफ EC पहुंची BJP
x

निकाय चुनाव के बीच सियासी टकराव: महायुति में बढ़ी तल्खी, NCP के खिलाफ EC पहुंची BJP

Mahayuti alliance controversy: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के बीच एक तरफ बीजेपी, एनसीपी पर हमलावर है तो दूसरी ओर अजित पवार भी तीखे तेवर दिखा रहे हैं।


Click the Play button to hear this message in audio format

Maharashtra civic elections: चुनाव की गर्मी बढ़ी तो गठबंधन की दरारें भी सतह पर आ गईं। महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के बीच सत्ताधारी महायुति अब विपक्ष से नहीं, अपने ही सहयोगियों से जूझती नजर आ रही है। पोस्टर-बैनर से शुरू हुई सियासी खींचतान चुनाव आयोग तक पहुंच गई है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या चुनावी मैदान में दोस्ती अब बोझ बनने लगी है?

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के बीच एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने सहयोगी दल अजित पवार की एनसीपी पर हमलावर है तो दूसरी ओर अजित पवार भी तीखे तेवर दिखा रहे हैं। चुनावी प्रचार के दौरान दोनों दलों के बीच टकराव अब सार्वजनिक रूप से नजर आने लगा है। इसी कड़ी में भाजपा ने अब अपने ही गठबंधन सहयोगी एनसीपी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

अवैध होर्डिंग्स को लेकर EC में शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे में नगर निकाय चुनावों से पहले एनसीपी और कुछ अन्य राजनीतिक दलों की ओर से कथित तौर पर अवैध होर्डिंग्स और फ्लेक्स बैनर लगाए गए हैं। भाजपा ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। बीजेपी का कहना है कि शहर के कई हिस्सों में बिना अनुमति बड़े-बड़े फ्लेक्स और बैनर लगाए गए हैं, जो चुनावी नियमों के खिलाफ हैं।

बीजेपी का दावा

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे अवैध होर्डिंग्स और फ्लेक्स बैनर न लगाएं। उन्होंने कहा था कि ऐसे बैनर शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचाते हैं। मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद पुणे भाजपा ने शहर को बैनर-पोस्टर मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी तरह के फ्लेक्स या होर्डिंग्स न लगाएं।

एनसीपी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

भाजपा नेताओं का आरोप है कि नगर निगम चुनावों से पहले एनसीपी और कुछ अन्य दलों ने पूरे शहर में अनाधिकृत बैनर लगाए हैं। भाजपा का कहना है कि यह साफतौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है, इसलिए इस मामले को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया गया है।

फडणवीस का अजित पवार पर तंज

इस पूरे विवाद से पहले रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में नगर निगम चुनावों को लेकर दोनों दलों के बीच पहले ही यह तय हुआ था कि वे अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुकाबला सौहार्दपूर्ण रहेगा। फडणवीस ने यह भी कहा कि भाजपा और एनसीपी दोनों ही इन क्षेत्रों में मजबूत पार्टियां हैं, इसलिए सहयोग की बजाय अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया था।

Read More
Next Story