
एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा होगा
1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और अन्य हाईवे पर सफर महंगा हो जाएगा। नई दरों के मुताबिक, दिल्ली से मेरठ का टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो जाएगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए अब ये सफर थोड़ा महंगा पड़ेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और अन्य हाईवे पर टोल टैक्स में 5 रुपये का इजाफा किया गया है।
नई दरों के मुताबिक, दिल्ली से मेरठ का टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो जाएगा। वहीं, हल्के कमर्शियल वाहनों के टोल 10 रुपये बढ़ाया जा रहा है। यानी उन्हें 265 रुपये के बजाय 275 रुपये टोल चुकाने होंगे।
बस-ट्रक के टोल में 20 रुपये का इजाफा हुआ है। 31 मार्च रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो जाएंगी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर एक अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ तक मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार-जीप के टोल में पांच रुपये और
एनएचएआई ने टोल वृद्धि की अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार, माल वाहक सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन की टोल दरों में सबसे अधिक 590 रुपये की वृद्धि की गई। इसके अलावा अन्य श्रेणी के वाहनों की टोल दरें भी बढ़ाई गई हैं।
एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर कार और जीप का टोल अब पांच रुपये ज्यादा देना होगा। मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 170 रुपये होगा। अभी 165 रुपये टोल लिया जा रहा है।
गाजियाबाद से मेरठ का टोल 75 रुपये होगा। अभी 70 रुपये टोल वसूला जा रहा है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की नई दर सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो गया है। हल्के व्यावसायिक वाहन का एक तरफ का मेरठ तक का टोल 275 रुपये हो गया है।
इन वाहनों पर दस रुपये बढ़ाए गए हैं। बस और ट्रक की नई टोल दर 580 रुपये की गई है। इन वाहनों से अभी 560 रुपये टोल वसूला जा रहा था। इस तरह बस और ट्रक पर 20 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसी तरह अन्य श्रेणी के वाहनों पर भी टोल बढ़ गया है।
इंदिरापुरम से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 115 रुपये हो गया। आने-जाने का टोल 175 देना होगा। लाइट कॉमर्शियल वाहन का एक तरफ का टोल 185 और आने-जाने का 280 रुपये टोल देना होगा।
डूंडाहेडा से कार जीप का मेरठ का एक तरफ का टोल 90 और दोनों तरफ का 140 रुपये होगा। डासना से मेरठ का कार और जीप का एक तरफ का टोल 75 और दोनों तरफ का 115 रुपये देना होगा।
लाइट कॉमर्शियल वाहन का एक तरफ का टोल 125 और दोनों तरफ का टोल 185 देना होगा। रसूलपुर सिकरोड से मेरठ तक कार-जीप का एक तरफ का टोल 55 और दोनों तरफ का 85 रुपये हो गया है।