LIVE Karur Rally Stampede: भविष्य में कभी ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए-एम के स्टालिन
x

Karur Rally Stampede: भविष्य में कभी ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए-एम के स्टालिन

Vijay Karur Rally Stampede Live News: तमिलनाडु के करूर में टीवीके मुखिया विजय की रैली में भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ


Click the Play button to hear this message in audio format

Vijay Karur Rally Stampede Live News: तमिलनाडु के करूर में टीवीके मुखिया विजय की रैली में भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।

Live Updates

  • 28 Sept 2025 7:41 AM IST

    करूर भगदड़ पर तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने कहा कि भविष्य में इस तरह की त्रासदी नहीं होनी चाहिए। 

  • 28 Sept 2025 6:45 AM IST

    तमिलनाडु के डीजीपी वेंकटरमण ने स्पष्ट किया कि विजय के देर से आने से भीड़ का पूरा डायनामिक्स बदल गया। लोग सड़कों पर कतारों में खड़े होकर उनके काफिले के पीछे चलने लगे। नियंत्रित रैली अचानक एक अनियंत्रित जुलूस में बदल गई। उन्होंने कहा, जगह-जगह स्वतःस्फूर्त जश्न शुरू हो गया, जिससे भीड़ का आकार बढ़ा और भीड़ नियंत्रण पर दबाव पड़ा। विजय ने अपने भाषण में पुलिस की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि सुरक्षा इंतज़ाम बेहतर थे।

  • 28 Sept 2025 6:44 AM IST

    तमिलनाडु डीजीपी ने बताया कि इस रैली की अनुमति दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक के लिए दी गई थी। लेकिन विजय लगभग शाम 7 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। इस वजह से लंबे समय से इंतज़ार कर रही भीड़ में बेचैनी और अफरा-तफरी फैल गई।

    उन्होंने यह भी कहा कि टीवीके के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्टरों के ज़रिए यह प्रचारित किया गया था कि विजय दोपहर 12 बजे आएंगे। नतीजतन, लोग सुबह 11 बजे से ही इकट्ठा होने लगे और कई घंटों तक भीषण गर्मी में बिना पर्याप्त पानी और खाने-पीने की सुविधा के इंतजार करते रहे। यह थकावट और बेचैनी भी भगदड़ की पृष्ठभूमि बनी।

  • 28 Sept 2025 6:43 AM IST

    तमिलनाडु के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) जी. वेंकटरमण (G Venkatraman) ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटनाक्रम को विस्तार से समझाने की कोशिश की।वेंकटरमण ने कहा कि टीवीके (TVK) प्रमुख विजय के देर से आने की वजह से हालात बिगड़े। हालांकि उन्होंने सख्ती से इस बात से इनकार किया कि पुलिस ने कहीं पर लाठीचार्ज किया।

  • 28 Sept 2025 6:41 AM IST

    करूर भगदड़ पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि एंबुलेंस के लिए रास्ता नहीं था। भीड़ इतनी अधिक थी कि पांव रखने तक की जगह नहीं थी। 

  • 28 Sept 2025 6:39 AM IST

    तमिलनाडु के डीजीपी का कहना है कि टीवीके मुखिया विजय को रैली की इजाजत शाम पांच बजे तक थी। लेकिन रैली शाम सात बजे तक चली। 

  • 28 Sept 2025 6:38 AM IST

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेन्नई से करूर के लिए रात में ही रवाना हो गए थे। शनिवार को करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में आठ बच्चों समेत 42 लोगों की मौत हो गई थी।

Read More
Next Story