
झारखंड में लाखों के इनामी 2 कुख्यात नक्सल कमांडर ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
नक्सलियोंं और माओवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को शनिवार (24 मई) की सुबह झारखंड में फिर बड़ी कामयाबी मिली है।
सुरक्षा बलों ने आज सुबह झारखंड के लातेहार जिले में नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो कुख्यात नक्सली नेताओं को मुठभेड़ में मार गिराया। मिली जानकारी के मुताबिक, लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सलैया जंगल के पास ये मुठभेड़ हुई।
मारे गए नक्सली नेताओं में पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू शामिल हैं। दोनों के सिर पर लाखों रुपये का इनाम था। पप्पू लोहरा पर ₹10 लाख का इनाम था और प्रभात गंझू पर ₹5 लाख का इनाम था।
इस नक्सली संगठन का एक और कुख्यात सदस्य, जो मुठभेड़ में घायल हो गया था, को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक INSAS राइफल भी बरामद की गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अभियान अब भी जारी है।
बताया गया कि सुरक्षाबलों को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दस्ता सलैया जंगल के आसपास ठहरा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम चारों ओर से घेराबंदी कर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी शुरू की. इस बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों कुख्यात नक्सली नेता मारे गए।