
उन्नाव गैंगरेप केस: कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से झटका, सजा निलंबन याचिका खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की 10 साल की सजा निलंबन याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने देरी के लिए सेंगर को आंशिक रूप से जिम्मेदार माना।
उन्नाव गैंगरेप मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा। अदालत ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत से जुड़े मामले में उन्हें मिली 10 साल की सजा को निलंबित करने की उनकी याचिका खारिज कर दी।इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस रविंदर डुडेजा ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर अब तक करीब साढ़े सात साल जेल में बिता चुके हैं।
सजा के खिलाफ दायर उनकी अपील पर फैसला होने में हुई देरी के लिए अदालत ने आंशिक रूप से सेंगर को ही जिम्मेदार ठहराया। अदालत के अनुसार, सेंगर द्वारा बार-बार अलग-अलग आवेदन दाखिल किए जाने के कारण मामले की सुनवाई में विलंब हुआ।
इसी आधार पर हाईकोर्ट ने सेंगर की जमानत और सजा निलंबन से जुड़ी याचिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 में नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का दोषी ठहराया गया था। इस मामले और इससे जुड़े अन्य केसों को अगस्त 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित किया गया था। दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले पर पीड़िता की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। पीटीआई के अनुसार, पीड़िता ने सजा निलंबन को अपने परिवार के लिए “काल” यानी मौत करार दिया था। उसने कहा कि वह भी न्याय की गुहार लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी, क्योंकि ऐसे फैसले यौन हिंसा की शिकार महिलाओं के मन में डर और असुरक्षा को और गहरा करते हैं। पीड़िता और उसकी मां ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन भी किया और बाद में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपने कानूनी संघर्ष में समर्थन मांगा।
पीड़िता का आरोप है कि उसके परिवार और कानूनी टीम की सुरक्षा पहले ही हटा ली गई थी और अब अदालत के इस फैसले ने उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को और बढ़ा दिया है।मामला अब सुप्रीम कोर्ट की ओर बढ़ रहा है। CBI ने साफ किया है कि वह शीर्ष अदालत में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कराने की पूरी कोशिश करेगी और अपने इस रुख पर कायम है कि उन्नाव रेप केस में दी गई दोषसिद्धि और सजा बरकरार रहनी चाहिए।
https://desh.thefederal.com/state/cbi-to-challenge-delhi-hc-order-granting-bail-to-kuldeep-sengar-222367

