
UP Cabinet: जल्द हो सकता है फेरबदल, सरकार-संगठन में बदलाव की तैयारी
यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम योगी की मौजूदगी में कोर कमेटी बैठक, सहमति लगभग तय, दिल्ली से मंजूरी के बाद बड़ा फेरबदल संभव है।
UP Cabinet Expansion: भाजपा के बारे में आम धारणा है कि उसका नेतृत्व हमेशा चौंकाने वाला फैसला लेता है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष की नियुक्ति उनमें से एक है। इन सबके बीच इस तरह की जानकारी सामने आ रही है कि देश के सबसे बड़े सूबे में से एक यूपी में मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मौजूदगी में उनके सरकारी आवास पर कोर कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब सवा घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार के प्रस्तावित स्वरूप पर गहन चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर कोर कमेटी के बीच लगभग सहमति बन चुकी है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली से अंतिम मंजूरी मिलते ही किसी भी समय मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा हो सकती है। इसके तुरंत बाद प्रदेश संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की भी तैयारी है।
मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ संघ पदाधिकारी भी शामिल हुए। सभी नेता मुख्यमंत्री आवास पर सवा घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे।
बैठक में सबसे ज्यादा जोर मंत्रिमंडल विस्तार पर दिया गया। इस दौरान निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत करीब आधा दर्जन विधायकों को मंत्री बनाए जाने पर गंभीरता से विचार हुआ। साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। इसी रणनीति के तहत भाजपा प्रदेश संगठन के पुनर्गठन पर भी सहमति बनी है।
बैठक के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhry) देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं, बुधवार को कोर कमेटी से जुड़े कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी दिल्ली जाने की संभावना है। पंकज चौधरी दिल्ली में पार्टी हाईकमान को कोर कमेटी बैठक में हुई चर्चाओं और प्रस्तावित निर्णयों की विस्तृत जानकारी देंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

