
आज जारी होगी यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 2.89 करोड़ नाम कटने की संभावना
SIR की प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट मंगलवार को प्रकाशित कर दी जाएगी। ड्राफ्ट सूची दोपहर तीन बजे जारी होगी।
उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के बाद तैयार ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को प्रकाशित होगी।अनुमान के मुताबिक पहले की सूची में दर्ज 15.44 करोड़ मतदाताओं में से करीब 2.89 करोड़ नाम हट सकते हैं।पहले यह सूची 31दिसंबर को जारी होने वाली थी लेकिन समयसीमा बढ़ाकर 6 जनवरी की गई थी।आयोग की वेबसाइट पर इसे देखा का सकेगा तो जानकारी के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी जाएगी।
देश के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा वोटरों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट मंगलवार को प्रकाशित कर दी जाएगी। दोपहर तीन बजे यह जारी होगी।पारदर्शिता के लिए ECI की वेबसाइट पर इसका विवरण अपलोड होगा जिससे मतदाता अपने नाम और विवरण चेक कर सकें।पहले ड्राफ्ट सूची 31 दिसंबर को प्रकाशित करने की तिथि घोषित की गई थी लेकिन बाद में इसे बदलकर 6 जनवरी किया गया।यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार यह बदलाव मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए किया गया है।
बड़ी संख्या में कट सकते हैं मतदाताओं के नाम-
SIR प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से नाम बाहर होने का अनुमान है।अनुमान के मुताबिक पहले की सूची में दर्ज 15.44 करोड़ मतदाताओं में से करीब 2.89 करोड़ नाम हटाए जा सकते हैं। ड्राफ्ट लिस्ट में लगभग 12.55 करोड़ मतदाता शामिल होने की उम्मीद है।SIR के लिए तय लिए गए श्रेणियों स्थानांतरण (शिफ्टिंग),डुप्लीकेट एंट्री और अनुपस्थित या अनट्रेसेबल वोटर शामिल हैं। पहले से ही इस अनुमान के बाद कि डुप्लीकेट नाम वाले वोटरों ने शहरों की मतदाता सूची से नाम कटवाये हैं सियासी हंगामा मचा हुआ है।सबसे ज्यादा नाम कटने की संभावना बड़े शहरों लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर और मेरठ में है।हालाँकि मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित होने के बाद ही असली आंकड़ा सामने आएगा।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद वोटर तुरंत अपनी एंट्री चेक करें और जरूरी दावे दर्ज कराएं।इसके लिए डॉक्यूमेंट्स के साथ संपर्क किया जा सकता है।जानकारी के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से साथ ड्राफ्ट मतदाता सूची साझा की जाएगी।

