
यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को मिलेगी आयु सीमा में तीन साल की छूट, बीजेपी विधायकों ने लिखा था योगी को पत्र
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने की माँग करते हुए बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और कहा था कि इससे लाखों युवाओं को राहत मिलेगी।
यूपी सरकार ने पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को ऐज लिमिट में 3 साल की छूट देने का फैसला किया है।मुख्यमंत्री में निर्देश के बाद इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।बीजेपी विधायकों ने इसकी माँग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।विधायकों ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासन की बात करते हुए लिखा था कि आयु सीमा में छूट मिलने से लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।तभी से ऐसा माना जा रहा था कि सरकार यह फ़ैसला ले सकती है।
आयु सीमा में शिथिलीकरण का आदेश जारी-
यूपी पुलिस के 32,679 पदों में सीधी भर्ती के लिए अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भी राहत मिल गई है। आयु सीमा में 3 साल के शिथिलीकरण का फ़ैसला करते हुए आदेश जारी कर दिया गया।शासनादेश के अनुसार सभी पदों कर यह लागू होगा।सीधी भर्ती-2025 के अंतर्गत कुल 32,679 पदों को भरे जाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। शासनादेश के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष) तथा जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला) पदों पर भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को यह आयु शिथिलीकरण एक बार के लिए प्रदान किया जाएगा।सरकार ने यह फ़ैसला उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के आलोक में लिया गया है।जारी आदेश के अनुसार यह फैसला 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुक्रम में 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के माध्यम से लागू किया गया है।
बीजेपी, निषाद पार्टी के विधायकों ने लिखा था यूपी सीएम को पत्र-
यूपी सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा जो आयु सीमा के कारण अब तक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।दरअसल साल के आख़िरी दिन 31 दिसंबर को पुलिस भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया था।उसके बाद से कई जिलों में अभ्यर्थी इसको लेकर माँग कर रहे थे।वहीं यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी के कई विधायकों ने आयु सीमा में छूट देने की माँग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।देवरिया से विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, हैदरगढ़ से विधायक दिनेश रावत और राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार और मेहंदावल से निषाद पार्टी के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी माँग की थी।विधायकों ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को यह भी याद दिलाया था कि लखनऊ और गोरखपुर के जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्होंने इस बात के लिए आश्वासन दिया था।तभी से यह माना जा रहा था कि सरकार लाखों अभ्यर्थियों के हित में यह फ़ैसला ले सकती है।हालाँकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आज़ाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर ने भी अभ्यर्थियों की इस माँग का समर्थन किया था और सरकार को घेरा था।
प्रदेश के युवाओं का हित सर्वोच्च प्राथमिकता : योगी-
सरकार की ओर से इस फैसले की औपचारिक जानकारी दी गई है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि ‘प्रदेश के युवाओं का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इसी क्रम में यूपी पुलिस में कुल 32,679 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के अंतर्गत निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 03 वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।यह निर्णय उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं की आकांक्षाओं और परिश्रम के प्रति सम्मान का प्रतीक है।यूपी सरकार अपने परिश्रमी युवाओं के सपनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता और विश्वास के साथ खड़ी है।’

