UP: झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में आग, 10 बच्चों की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख
x

UP: झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में आग, 10 बच्चों की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई.


Jhansi Medical College fire broke: यूपी के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई. इसमें कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, 16 अन्य गंभीर घायल हो गए. अस्पताल में आग लगते ही अफरातफरी मच गई. जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिस समय अस्पताल में आग लगी, NICU में कुल 54 नवजात भर्ती थे. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

झांसी के डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. वहीं, झांसी रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि वार्ड में 54 बच्चे थे. 16 को मामूली चोटें आईं और 28 सुरक्षित हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि रात 10.30 बजे से 10.45 बजे के बीच वार्ड में लगी आग से अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. आग पर काबू पाने के लिए 6 दमकल गाड़ियों को भेजा गया. अधिकारियों ने लगभग 12.30 बजे पुष्टि की कि आग बुझा दी गई है. सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा अलार्म नहीं बजा, जिससे निकासी में देरी हुई. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) ने कहा कि एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगी थी.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य तथा एडीजी कानपुर जोन बचाव कार्यों की निगरानी के लिए झांसी रवाना हो गए हैं. सीएम ने झांसी मंडलायुक्त और डीआईजी से घटना की 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

अस्पताल के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. कानपुर से विशेषज्ञों की एक टीम भी भेजी गई है. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि सिलेंडर विस्फोट से अस्पताल में आग लगी थी. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

Read More
Next Story