मुस्लिम के लिए BJP विधायक की अलग वार्ड की मांग, कहां गया सबका साथ- सबका विकास
x

मुस्लिम के लिए BJP विधायक की अलग वार्ड की मांग, कहां गया सबका साथ- सबका विकास

यूपी के बलिया में बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड की मांग की है।


BJP MLA Ketki Singh News: बात तो सबका साथ-सबका विकास की होती थी, समय के साथ सबका न्याय भी जुड़ा। लेकिन जमीनी स्तर पर क्या इसे अमल में लाया जा रहा है। क्या यह महज जुबान की और बयान की शोभा बढ़ाने के लिए है। दरअसल यह सवाल इसलिए उठा क्योंकि बलिया जिले की बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कुछ खास मांग की। उन्होंने नय बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने की मांग की है।

मुसलमानों के लिए अलग विंग की मांग
बीजेपी विधायक केतकी सिंह का कहना है कि मुसलमानों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के दौरान दिक्कत होती है, और संभव है कि उन्हें सामान्य वार्ड में अन्य मरीजों के साथ इलाज करवाने में भी परेशानी हो। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक अलग विंग बनवानी चाहिए, जहां मुसलमान जाकर अपना इलाज करवा सकें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब पत्रकारों ने बलिया में बन रहे अस्पताल में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड की संभावना पर सवाल किया, तो केतकी सिंह ने कहा,"मैं महाराज (योगी आदित्यनाथ) से अनुरोध करूंगी कि इनके लिए अलग से वार्ड बनवा दें, ताकि ये अलग से इलाज करवा सकें। इन्हें हमारे साथ रहने में दिक्कत होती है। हमारा इलाज तो होना ही है, लेकिन इन्हें भी कोई परेशानी न हो।"

इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग होगा, तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा,"पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दे।" इस बयान के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि इससे पता चल रहा है कि अब चुनाव नजदीक आ रहा है। बीजेपी के नेताओं को हिंदू- मुस्लिम करने की आदत है, वो किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहते हैं, भले ही उसके लिए समाज को बड़ी कीमत क्यों ही ना अदा करना पड़े।

Read More
Next Story