यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा ! अपराधी के पैर में गोली से अपराध की कमर तोड़ने को कोशिश
x
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर

यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा ! अपराधी के पैर में गोली से अपराध की कमर तोड़ने को कोशिश

शामली में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी समयदीन उर्फ सामा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।50 हज़ार के इनामी सामा का लंबा आपराधिक इतिहास था।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान पुलिस पर सामा ने अत्याधुनिक हथियार से हमला बोल दिया।पुलिस के आत्मरक्षा में गोली चलाने पर सामा को गोली लगी।


Operation Langda by UP Police:

यूपी पुलिस ने अपराधियों के ‘पैर पर गोली’ मारकर अपराध की कमर तोड़ने का अभियान शुरू किया है।’ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत पिछले दो दिन में दस एनकाउंटर हुए हैं जिसमें कई इनामी बदमाश गिरफ्त में आए हैं।बुलंदशहर में इनामी बदमाश को गोली लगी तो लखनऊ में स्मैक तस्कर एनकाउंटर में घायल हो गया।वहीं कुख्यात अपराधी समयदीन एनकाउंटर में ढेर हो गया। वह यूपी के अलावा कर्नाटक, तेलंगाना तक वांटेड अपराधी था जिसे पुलिस ने मार गिराया।

यूपी पुलिस अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ के फरमान पर अचानक पुलिस एक्शन में है। खुफिया इनपुट्स पर एसटीएफ और लोकल पुलिस की टीमें जंगल, हाई वे, गली-मोहल्ले में लगातार अपराधियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एनकाउंटर कर रही है।7-8 सितंबर को अलग-अलग जिलों में दस एनकाउंटर हुए।जबकि मंगलवार की सुबह सहारनपुर पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तस्कर अमजद घायल हो गया।पुलिस ने अमजद को पकड़कर अस्पताल भेजा।मौके से एक तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बाइक भी कब्जे में ली।

दो दिन में ताबड़तोड़ एनकाउंटर-

रविवार को मेरठ के गंगानगर में हत्या के इनामी बदमाश राजू उर्फ ‘काला शेर’ को पुलिस ने घेरा। अंधेरी गली में दोनों ओर से गोली चली लेकिन पुलिस की एक गोली उसके दाएं पैर में लगी। खून से लथपथ राजू गिर पड़ा और अब वो जेल की सलाखों के पीछे है।उसी रात लखनऊ के चिनहट इलाके में लूटपाट का सरगना ‘मौला’ उर्फ अशरफ़ पकड़ा गया।एनकाउंटर में उसके बाएं घुटने में दो गोलियां लगीं।बुलंदशहर में 20 हज़ार के इनामी अफ़रोज़ आलम को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में होली मारी और उसके बाद गिरफ़्तार कर लिया।वहीं लखनऊ में मोहनलालगंज में स्मैक तस्कर 50 हज़ार के इनामी पंकज त्रिपाठी को भी पुलिस ने पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्त में लिया।

सोमवार को कानपुर के बिकरू गांव के जंगलों में पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत एनकाउंटर किया। गैंगस्टर संदीप ‘लंगड़ू’ को पुलिस ने घेरा। संदीप भागा और पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस की फायरिंग ने उसके दोनों पैरों को छलनी कर दिया।संदीप पर 12 हत्या के केस हैं। शाम ढलते-ढलते मेरठ में फिर एनकाउंटर हुआ।लूट का बादशाह ‘छोटू गैंग’ के सरगना मोहन को पैर में गोली मारकर पुलिस ने गिरफ्त में लिया। वहीं रात 11 बजे सहारनपुर के जंगल में डकैत रवि ‘काला’ से मुठभेड़ में अपराधी ने पुलिस पर ग्रेनेड फेंका लेकिन पुलिस ने जवाब में फायरिंग की।रवि का पैर छलनी हो गया।

कर्नाटक, तेलंगाना में वांटेड सामा एनकाउंटर में ढेर-

शामली में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी समयदीन उर्फ सामा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।50 हज़ार के इनामी सामा का लंबा आपराधिक इतिहास था।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान पुलिस पर सामा ने अत्याधुनिक हथियार से हमला बोल दिया।आत्मरक्षा में गोली चलाने पर सामा को गोली लगी।समयदीन उर्फ़ सामा कर्नाटक और तेलंगाना में भी वांटेड था।अब पुलिस उसके गैंग से जुड़े दूसरे लोगों को भी तलाश कर रही है।एनकाउंटर में एक एसओ को भी गोली लगी है।

पुलिस का दावा, सुनियोजित अभियान से अपराधियों पर नकेल पर विपक्ष का आरोप-

दरअसल ऑपरेशन लंगड़ा यूपी पुलिस की सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है।पुलिस का दावा है कि इससे गिरफ्त में आए बदमाशों से उनके गैंग के बारे में भी सुराग मिलते हैं।यानि यह साफ़ संकेत है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। हालांकि विपक्षी दलों ने एनकाउंटर की रणनीति को ड्रामा बताया है।हालांकि आने वाले दोनों में एनकाउंटर जारी रहने की उम्मीद है।

Read More
Next Story