यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर आवेदन का मौका
x

यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर आवेदन का मौका

पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगा है।30 जनवरी तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। नियमानुसार लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मापदंड परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा।


UP police recruitment 2026 : यूपी पुलिस में शामिल होकर प्रदेश की सेवा करने वाले युवाओं को जल्द ही बड़ा मौक़ा मिलने वाला है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने 32679 पदों कर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।इसमें युवाओं को नागरिक पुलिस, पीएसी, पीएसी की महिला वाहिनी सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल,घुड़सवार पुलिस और जेल वारदात पदों पर सीधी भर्ती का मौक़ा मिलेगा।इन पदों के लिए 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया का सकेगा।

यूपी पुलिस में शामिल होकर लोगों की सेवा करने और अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए सीधी भर्ती के ज़रिए आवेदन मांगे गए हैं।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने छह श्रेणियों में आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।कुल 32, 679 पदों को सीधी भर्ती के ज़रिए भरा जाएगा।बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में नागरिक पुलिस सिपाही के 10,469 पदों, पीएसी/सशस्त्र पुलिस के 15,131 पद, विशेष सुरक्षा बल के 1341 पद, घुड़सवार पुलिस के 71 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है।इसके अलावा कारगार प्रशासन के रजत आने वाले जेल वार्डेर ( पुरुष) के 3279 पद और जेल वार्डर ( महिला) के 106 पद भी इसी भर्ती प्रक्रिया से भरे जाएंगे।


30 जनवरी तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन :

पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी एस बी शिरोडकर में बताया कि इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक किए जा सकेंगे।वहीं जमा शुल्क का समायोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा।नियमानुसार आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।महिला वाहिनी में सिपाही के पदों पर सिर्फ़ महिलाओं का आवेदन मान्य है जबकि पीएसी, सशस्त्र पुलिस और घुड़सवार पुलिस के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

सभी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मापदंड परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) होगा।सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों, EWS और OBC के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए होगा जबकि एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा।इससे पहले 2025 में 60,244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती पूरी हो चुकी है और अब यह नई भर्ती पुलिस बल को और मजबूत बनाएगी।यह बात स्पष्ट कर दी गई है कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर लगातार काम हो रहा है और इसे पारदर्शी बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

Read More
Next Story