
UP Politics: मंच पर BJP नेताओं में तनातनी, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य भी रहे मौजूद
Uttar Pradesh politics: हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
Ayodhya: अयोध्या में पूर्व विधायक की माता की 13वीं के दौरान मंच पर ऐसा नजारा देखने को मिला। जिसने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया। डिप्टी सीएम की मौजूदगी में ही भाजपा के दो बड़े नेताओं के बीच तनातनी धक्का-मुक्की तक पहुंच गई और पल भर में यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की माता की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान एक अजीब स्थिति देखने को मिली। मंच पर मौजूद रहते हुए ही भाजपा के दो नेता आपस में भिड़ गए। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद पांडेय के बीच धक्का-मुक्की हो गई। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता भी मौजूद थे।

