यूपी में आज SIR का अंतिम दिन, 15 दिन बढ़ाया गया था समय
x
यूपी में SIR की डेडलाइन 15 दिन बढ़ाई गई थी

यूपी में आज SIR का अंतिम दिन, 15 दिन बढ़ाया गया था समय

यूपी में SIR के तहत गणना फॉर्म्स जमा करने का शुक्रवार को आख़िरी दिन है।चुनाव आयोग ने 15 दिन का अतिरिक्त समय यूपी को दिया था।आज फॉर्म जमा करने से चूकने पर 31 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट सूची में मतदाता का नाम नहीं शामिल किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश में आज SIR फॉर्म भरने की आख़िरी तारीख है।चुनाव आयोग के यूपी में एसआईआर की डेडलाइन बढ़ाए जाने के बाद मतदाताओं के लिए फॉर्म जमा करने का आखिरी मौका है।शुक्रवार को फॉर्म न जमा होने पर 31 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट सूची में नाम नहीं शामिल किया जाएगा।पूरी प्रक्रिया के बाद फाइनल मतदाता सूची फरवरी में जारी की जाएगी।

15 दिन बढ़ाई गई थी डेडलाइन-

यूपी में SIR का आज आख़िरी दिन है।इस काम में लगे बीएलओ( BLO) और राजनीतिक दलों के बीएलए(BLA) के लिए आज परीक्षा की घड़ी है।SIR की निर्धारित तारीख़ तक बड़ी संख्या में फॉर्म न जमा होने और निर्धारित कैटेगरी में नाम कटने की रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने समय बढ़ाने की माँग की थी।जिसके बाद चुनाव आयोग ने यूपी को सबसे ज़्यादा 15 दिन का समय दिया था।उसके बाद शुक्रवार 26 दिसंबर को फॉर्म जमा करने की आख़िरी तारीख तय की गई थी।


कोई योग्य वोटर न छूटे- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाने के साथ दूसरी तिथियों में भी उसके अनुसार बदलाव किया था।हालांकि मतदाताओं को इस का मौका दिया जाएगा कि 26 दिसंबर तक गणना फार्म्स जमा करने से वंचित रहने वाले वोटर अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी या संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।आयोग द्वारा उनके एप्लीकेशन को ध्यान में रखकर फाइनल ड्राफ्ट रोल बनाने से पहले सूची को अपडेट किया जाएगा।स्पष्ट रूप से इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी योग्य मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर न हो।

SIR के बाद मतदाता सूची में हो सकता है बड़ा बदलाव-

नई डेडलाइन के अनुसार 31 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी।इसके बाद 30 जनवरी 2026 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी।वहीं फरवरी 2026 में फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।समय बढ़ाये जाने के बाद कई जिलों में कैम्प लगाकर फॉर्म भरवाने और जमा करने की पहल की गई।जन प्रतिनिधियों ने लोगों के लिए अपील जारी की।राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स ने नए वोटरों के नाम शामिल करने की दिशा में भी बीएलओ के साथ काम किया है। इसलिए चुनाव आयोग भी लगातार इस बात के लिए अपील जारी करता रहा है कि मतदाता समय रहते फॉर्म भरकर जमा करें।SIR से पहले 27 अक्टूबर तक यूपी की मतदाता सूची में 15 करोड़, 44 लाख, 30 हज़ार 92 मतदाताओं के नाम दर्ज थे लेकिन एसआईआर के बाद इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।फ़िलहाल अतिरिक्त समय मिलने के बाद जिला स्तर पर इस प्रक्रिया के तहत औपचारिक संख्या की गणना की जाएगी।

Read More
Next Story