यूपी में SIR से क़रीब 3 करोड़ वोटरों का पत्ता साफ, फाइनल ड्राफ्ट 31 दिसंबर को आएगा
x
यूपी में SIR के फाइनल आंकड़े और ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसंबर को आने वाली है (AI generatrd picture)

यूपी में SIR से क़रीब 3 करोड़ वोटरों का पत्ता साफ, फाइनल ड्राफ्ट 31 दिसंबर को आएगा

उत्तर प्रदेश में SIR यानी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम पूरा हो गया। प्रदेश में 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कट गए हैं।


उत्तर प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण के पूरा होने के बाद लगभग तीन करोड़ वोटरों का पत्ता साफ हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जो आंकड़ा शेयर किया है, वो 2.89 करोड़ वोटरों का है जिनकी मतदाता सूची से सफाई हो गई। फाइनल आंकड़े और ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसंबर को आने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 1.26 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो यूपी से बाहर परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है। 23.32 लाख डुप्लीकेट हैं। 84.20 लाख लापता हैं और 9.37 लाख ने फॉर्म जमा नहीं किया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया SIR होने से पहले यूपी में कुल 15 करोड़ 44 लाख मतदाता थे। अब तक 2.89 करोड़ मतदाता कम होने की संभावना है।

यूपी में निर्वाचन आयोग ने SIR का समय बढ़ाने की मांग केंद्रीय चुनाव आयोग से की थी। भाजपा भी SIR के लिए और वक्त चाहती थी। हालांकि, आयोग ने तीसरी बार SIR की अंतिम डेट नहीं बढ़ाई। प्रदेश में एसआईआर के पहले चरण में गणना पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी। पहले 7 दिन बढ़ाकर 14 जनवरी और फिर 14 दिन बढ़ाकर 26 दिसंबर किया गया। यूपी में 15 दिन की समय अवधि बढ़ने से करीब दो लाख मतदाता बढ़े हैं।

इससे पहले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आ चुकी है। इनमें 3.69 करोड़ वोटर्स के नाम हटे हैं। इनमें एमपी में 42.74 लाख, छत्तीसगढ़ में 27.34 लाख, केरल में 24.08 लाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 3.10 लाख वोटर्स, पश्चिम बंगाल में 58.20 लाख, राजस्थान में 41.85 लाख, गोवा में 11.85 लाख, पुडुचेरी में 1.03 लाख, लक्षद्वीप में 1,616, तमिलनाडु में 97 लाख, गुजरात में 73 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का ड्राफ्ट प्रकाशन अब 31 दिसंबर, 2025 को होगा। 31 दिसम्बर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

Read More
Next Story