20–25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां, उत्तराखंड की मंत्री के पति का बवाली बयान
x

20–25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां, उत्तराखंड की मंत्री के पति का बवाली बयान

कैलाश विजयवर्गीय के बाद उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं।


Girdhari Lal Sahu News: नेताओं की जुबान फिसल जाती है या सत्ता का नशा उनके सिर पर इस कदर चढ़ जाता है कि वो कुछ भी बोलने का लाइसेंस हासिल कर लेते हैं। एक तरफ मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को इंदौर के दूषित पानी पर पत्रकार का सवाल नागवार लगा और सवाल को फोकट, घंटा बता दिया। जब मंत्री जी को लगा कि फोकट और घंटा ने डैमेज कर दिया है तो माफी मांग ली। एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड से जुड़ा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (Uttarakhand Minister Rekha Arya) के पति गिरधारी लाल साहू किसी कार्यक्रम में बोल बैठे कि अगर शादी ना हो रही हो तो बिहार जाओ 20-25 हजार रुपए में लड़कियां मिल जाती है। जब मामला आउट ऑफ कंट्रोल हुआ तो माफी भी मांग ली और कहा कि उनकी पत्नी की छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है।


(वीडियो, आरजेडी के एक्स हैंडल से लिया गया है। द फेडरल देश स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा पर तीखे हमले शुरू कर दिए। कांग्रेस ने इस बयान को महिला विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताते हुए कहा कि जिस सरकार में महिला सशक्तिकरण की जिम्मेदारी संभालने वाली मंत्री के परिवार से इस तरह की भाषा सामने आती है, वह सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात कैसे कर सकती है।

मामला सिर्फ उत्तराखंड तक सीमित नहीं रहा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी इस बयान पर कड़ा एतराज जताया है। आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा और संघ से जुड़े लोगों की बिहार की महिलाओं को लेकर इस तरह की घृणित सोच बार-बार सामने आती रही है। पार्टी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस मुद्दे पर जवाब मांगते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की चुप्पी बहुत कुछ बयां करती है। आरजेडी का आरोप है कि यह बयान बिहार की महिलाओं के प्रति अपमानजनक मानसिकता को दर्शाता है और यह केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरी विचारधारा का प्रतिबिंब है।

गिरधारी लाल साहू की सफाई

विवाद बढ़ने के बाद गिरधारी लाल साहू ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। साहू के मुताबिक, वह अपने एक दोस्त की शादी से जुड़ा किस्सा सुना रहे थे, लेकिन उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जानबूझकर इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रही है, ताकि उनकी पत्नी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

पुराने विवादों से भी जुड़ा रहा है नाम

गिरधारी लाल साहू का नाम इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुका है। उन पर एक डबल मर्डर केस में नाम सामने आने की चर्चाएं होती रही हैं, हालांकि इन मामलों की कानूनी स्थिति को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं। इसके अलावा उन पर एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप भी लगा था। आरोप है कि उन्होंने अपने नौकर नरेश चंद्र गंगवार की किडनी धोखे से निकलवाकर अपनी दूसरी पत्नी का ट्रांसप्लांट कराया था।

Read More
Next Story