
धराली आपदा में 66 लापता लोगों की लिस्ट आई, मलबे में लापता लोगों की खोजबीन तेज
भारी बारिश और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच तलाशी अभियान जारी; 1,300 से अधिक लोगों को निकाला गया, राज्य में और बारिश की आशंका
अब ये बात साफ हो गई है कि उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदा में कुल 66 लोग लापता हैं। इनमें सेना के 9 जवान भी शामिल हैं जबकि 24 नेपाली मजदूर भी हैं। नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनजीआरआई) के विशेषज्ञों ने ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार (GPR) से लैस होकर मंगलवार (12 अगस्त) को 66 लापता लोगों की तलाश में अभियान शुरू किया। पिछले हफ्ते भीषण जलप्रवाह और भूस्खलन से उत्तरकाशी के धराली गांव का आधा हिस्सा मलबे में दब गया था।
विशेषज्ञों की टीम सोमवार शाम बाढ़ प्रभावित स्थल पर पहुंची थी। अधिकारियों ने बताया कि यह टीम उन स्थानों को चिन्हित करेगी, जहां मलबे के नीचे मानव उपस्थिति हो सकती है।
ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार (GPR) एक भू-भौतिकीय तकनीक है, जो सतह के नीचे मौजूद वस्तुओं और संरचनाओं का पता लगाने के लिए रेडियो तरंगों का उपयोग करती है। एनजीआरआई ने इस तकनीक का इस्तेमाल इसी साल फरवरी में तेलंगाना के एसएलबीसी टनल हादसे में फंसे लोगों को ढूंढने के लिए किया था। यह राडार पानी और कीचड़ में भी मानव जीवन के संकेत ढूंढ सकती है। साथ ही, यह मलबे में किसी भी तरह की असामान्यता का भी पता लगाएगी।
बारिश से बाधित रेस्क्यू ऑपरेशन
सोमवार को उत्तराखंड के कई हिस्सों, खासकर उत्तरकाशी में हुई लगातार बारिश ने धराली गांव में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन और सड़क बहाली के काम को बाधित किया। अधिकारियों के मुताबिक, 5 अगस्त को आई इस आपदा के बाद से 24 नेपाली मजदूर और 42 अन्य लोग लापता हैं। सड़क बहाली में लगे एक जेसीबी ऑपरेटर भी भागीरथी नदी के तेज बहाव में गिरकर लापता हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
देहरादून में भी सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव हो गया।
1,300 से अधिक लोगों को निकाला गया
आपदा के बाद शुरू हुई एयर रेस्क्यू ऑपरेशनों के जरिए अब तक 1,300 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। प्रभावित लोगों को पर्याप्त मात्रा में अनाज, खाने की चीजें, कपड़े, गमबूट, स्लीपिंग बैग आदि उपलब्ध कराए गए हैं।
आपदा में लापता 43 लोगों में से धराली गांव के युवक आकाश पंवार का शव कुछ दिन पहले बरामद हुआ था, जिसकी जानकारी सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने दी। राज्य सरकार द्वारा घोषित तात्कालिक राहत राशि मृतक के परिवार को दे दी गई है।
लापता लोगों में सेना के जवान भी
42 लापता लोगों में 9 सेना के जवान, 8 धराली गांव के निवासी, 5 आसपास के इलाकों के, 1 टिहरी जिले से, 13 बिहार के और 6 उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं।
इसके अलावा, शुरू में 29 नेपाली मजदूर लापता बताए गए थे, जिनमें से 5 से मोबाइल नेटवर्क बहाल होने के बाद संपर्क हो सका है। शेष 24 मजदूरों के मोबाइल नंबर और उनके गृह क्षेत्र की जानकारी उनके ठेकेदारों से मांगी गई है।
भारी बारिश का अलर्ट
राज्य सरकार ने बताया कि प्रभावित लोगों को 5-5 लाख रुपये की तत्काल राहत राशि दी जा रही है और एक बड़े राहत एवं पुनर्वास पैकेज पर काम चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 13, 14 और 15 अगस्त को राज्य में भारी बारिश का अनुमान है, और मौसम अगले कुछ दिनों तक खराब रह सकता है।