varanasi dcp chandrakanta meena has been removed
x
वाराणसी के डीसीपी चंद्रकांत मीणा को गैंगरेप के केस में हटा दिया गया है. पीएम मोदी गैंगरेप को लेकर नाराजगी जता चुके हैं.

वाराणसी के DCP पर गिरी पीएम मोदी की नाराजगी की गाज,हटाए गए, लखनऊ अटैच

वाराणसी गैंगरेप मामले में पीएम मोदी की नाराजगी के बाद कमिश्नरेट के वरुणा जोन के DCP चंद्रकांत मीणा को सोमवार रात हटा दिया गया। वो वेटिंग लिस्ट में रखे गए हैं।


वाराणसी में 19 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप के मामले ने वाराणसी से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद वाराणसी के डीसीपी चंद्रकांत मीणा को पद से हटा दिया गया है।

उन्हें लखनऊ स्थित डीजीपी कार्यालय में अटैच कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। इस केस में लापरवाही को लेकर यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई पांडेयपुर की युवती से गैंगरेप के मामले में हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में वाराणसी दौरे के दौरान अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

क्या है मामला?

लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच एक हफ्ते तक अलग-अलग स्थानों पर गैंगरेप किया गया। पीड़िता की मां की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में 12 नामजद और 11 अज्ञात लड़कों को आरोपी बनाया गया है।

छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे पहले एक हुक्का बार में ले जाकर नशा दिया गया और फिर वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसे अलग-अलग होटलों और स्थानों पर ले जाया गया, जहां लगातार नशा देकर दुष्कर्म होता रहा।

यहां तक कि चलती गाड़ी में भी उसके साथ बलात्कार किया गया। 4 अप्रैल को आरोपियों ने छात्रा को नशे की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए।

अब तक की कार्रवाई

पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी आगमन पर रनवे पर ही मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम से इस गंभीर मामले की जानकारी ली थी। पीएम ने दोषियों को पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Read More
Next Story