
मुरादाबाद BLO सर्वेश सिंह का वीडियो सामने आया, मौत से पहले रोते हुए SIR वर्क प्रेशर की बात कही
बीएलओ सर्वेश सिंह ने काम के दबाव का जिक्र अपने सुसाइड नोट में भी किया है।अब एक वीडियो वायरल है जिसमें सर्वेश सिंह फूट-फूट कर रोते नज़र आ रहे हैं।
Moradabad BLO Sarvesh Singh’s video goes viral: एसआईआर के वर्क प्रेशर में अपनी जान देने वाले मुरादाबाद के सर्वेश सिंह का वीडियो सामने आया है।मौत से ठीक पहले मोबाइल से रिकॉर्ड वीडियो में शिक्षक सर्वेश सिंह फूट-फूट कर रो रहे हैं।सर्वेश सिंह रोते हुए कह रहे हैं कि ‘’मैं न सो पा रहा हूँ, न काम कर पा रहा हूँ।’’ बीएलओ सर्वेश सिंह अपने ऊपर दबाव और मजबूरी की बात कह रहे हैं।30 नवंबर को सर्वेश सिंह ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी थी।
वायरल वीडियो में फूट-फूट कर रोते नज़र आ रहे हैं सर्वेश सिंह-
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना में एक और कड़ी जुड़ गई है।बीएलओ सर्वेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आत्महत्या से ठीक पहले मोबाइल पर रिकॉर्ड लिए गए वीडियो में बीएलओ सर्वेश फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। वो अपनी मां से कहते नज़र आ रहे हैं, “मां, मैं जीना चाहता हूं, लेकिन बेचैनी और घुटन है।” फिर अपने बच्चों का जिक्र करते हुए हैं, “दीदी, मेरी बेटियों का ख्याल रखना। मम्मी मुझे माफ कर देना।” वीडियो में सर्वेश सिंह ने साफ़ कहा है कि काम का दबाव बहुत ज़्यादा है। वो रोते हुए कहते हैं ‘’न तो मैं सो पा रहा हूँ, न ही काम कर पा रहा हूँ… ।’’ सर्वेश सिंह के वीडियो से उनके ऊपर दबाव साफ़ नज़र आ रहा है।अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए सर्वेश सिंह कह रहे हैं कि ‘’बबली मुझे माफ़ कर देना।मैं तुम्हारी दुनिया से दूर जा रहा हूँ।’’ बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सर्वेश सिंह ने रिकॉर्ड किया।’द फ़ेडरल देश’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
सुसाइड नोट में भी SIR के वर्क प्रेशर की बात लिखी-
भोजपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी ब्रह्मनान गांव में रहने वाले 45 वर्षीय सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह को BLO की जिम्मेदारी मिली थी।सर्वेश सिंह ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली थी। फंदे पर लटका उनका शव रविवार सुबह परिवारवालों ने देखा।घटना के पीछे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अत्यधिक काम के दबाव को मुख्य कारण बताया जा रहा है।सर्वेश सिंह जाहिदपुर सीकमपुर कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे और 7 अक्टूबर को उन्हें बूथ नंबर 406 पर BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।इससे पहले मिले सुसाइड नोट में उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित करते हुए अपनी पीड़ा बयां की है।सुसाइड नोट में लिखा है, “मैं रात-दिन काम करता रहा लेकिन SIR का टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा हूं। सिर्फ 2-3 घंटे सो पाता हूं, बेटियों की तबीयत खराब हो रही है। बहुत टेंशन में रहता हूँ, इसलिए आत्महत्या करने को मजबूर हूं।” नोट में उन्होंने परिवार से माफी मांगी है।अब सर्वेश सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद परिवार और गांव में और ज़्यादा आक्रोश है।

