
किराड़ी जलभराव विवाद: AAP का आरोप- BJP रच रही है इलाके को डुबाने की साजिश
Delhi sewer system: किराड़ी विधानसभा में जलभराव का विवाद अभी बढ़ता दिख रहा है और दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।
Kirari waterlogging: दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में बारिश नहीं, बल्कि राजनीति का बाढ़ आ गई है। पानी भरने की समस्या को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। भाजपा कह रही है कि AAP ने 11 सालों में कोई सीवर या जल निकासी का काम नहीं किया तो AAP ने भी पलटवार करते हुए कहा कि 'किराड़ी डूबा नहीं, इसे भाजपा ने डुबोया है!' अब मामला सिर्फ पानी का नहीं, बल्कि सियासत और आरोप-प्रत्यारोप का बन गया है।
दिल्ली की किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। इसको लेकर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जलभराव और कूड़ा डंप होते दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि शर्मा कॉलोनी और उसके आसपास के इलाके डूबे नहीं हैं, इन्हें डुबाया गया है।
सौरभ के अनुसार, पिछले 6-7 महीनों में आसपास की डीडीए की खाली बंजर जमीन से इलाके का नेचुरल पानी का निकास रुक गया। भाजपा सरकार भलस्वा डंप साइट से कूड़ा ट्रकों के जरिए किराड़ी जैसी जगहों पर ला रही है और उसे परत-दर-परत जमा कर रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय AAP विधायकों ने दर्जनों पत्र लिखकर डीडीए को इस बारे में आगाह किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि इस कूड़े के कारण जल निकासी बाधित हुई और खासकर मॉनसून में स्थिति और खराब हो गई।
किराड़ी डूबा नहीं है , भाजपा की सरकार ने किराड़ी को डुबोया है । कूड़े के पहाड़ कम करने के लिए भलसवा का कूड़ा किराड़ी में डाला जा रहा है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 22, 2026
सभी लोग ये बात कह रहे हैं की पिछले 6-8 महीने से ये पानी किराड़ी में भरा है ।
LG और CM बतायें - उनका DDA कूड़ा क्यों डाला जा रहा है ?… pic.twitter.com/WB9SfyjISB
भाजपा का जवाब
दिल्ली भाजपा के नेता और PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि समस्या की जिम्मेदारी AAP पर है। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे, तब शर्मा कॉलोनी जैसे इलाके में जलभराव नहीं होता था। लेकिन 2022 तक नालियों में पानी जमा होने लगा। उन्होंने आगे कहा कि यह कॉलोनी साल 2000 से पहले विकसित हुई थी, लेकिन कांग्रेस और AAP दोनों सरकारों ने यहां सीवर लाइन बिछाने का कोई ठोस काम नहीं किया।
कौन जिम्मेदार?
AAP का कहना है कि कूड़ा डंपिंग के कारण जलभराव हुआ, जिससे नेचुरल जल निकास रुक गया है। जबकि, बीजेपी का इस मुद्दे पर कहना है कि इलाके में जलभराव की जिम्मेदारी AAP और पूर्व सरकारों की है। किराड़ी विधानसभा में जलभराव का विवाद अभी बढ़ता दिख रहा है और दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।

