
दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, IMD का यलो अलर्ट; तेज हवाओं के साथ गिरेंगे ओले
Delhi weather: पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो दिनभर जारी रहने की आशंका है।
Delhi-NCR rain: कभी कोहरा, कभी बारिश और कभी बर्फीली हवाएं, दिल्ली-एनसीआर का मौसम इन दिनों किसी सरप्राइज़ पैकेज से कम नहीं दिख रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच अचानक शुरू हुई बारिश ने देश के राजधानी की रफ्तार थाम दी और लोगों को फिर से गर्म कपड़ों में कैद होने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दी है, जिससे ठंड, बारिश और तेज हवाओं का असर साफ दिखाई देने लगा है।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी और 27 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया था। मंगलवार की सुबह घने कोहरे और धुंध के साथ शुरू हुई। इसके बाद तेज और ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे लोगों को काफी ठंड महसूस हुई।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो दिनभर जारी रहने की आशंका है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि इस दौरान मध्यम से भारी बारिश, तेज हवाएं और आंधी-तूफान जैसी स्थिति बन सकती है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बिजली और ओलावृष्टि की आशंका
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तेज आंधी, गरज-चमक, बिजली गिरने और बारिश की आशंका है। हरियाणा के सफीदों, बरवाला, महम, खरखौदा और फरुखनगर तथा दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, मुंडका और जाफरपुर जैसे इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, इन क्षेत्रों में हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
तापमान गिरा, ट्रैफिक हुआ प्रभावित
बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने से यातायात पर असर पड़ा। नोएडा के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली की हवा फिर हुई खराब
मौसम बदलने के बावजूद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, मंगलवार सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 281 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। इससे पहले शुक्रवार को हवा की दिशा बदलने और रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण में थोड़ी राहत मिली थी। उस समय AQI शनिवार को 192 और रविवार को 152 तक पहुंच गया था।

