
दिल्ली-NCR में कोहरे का पहरा : 22 जनवरी तक राहत नहीं, बारिश का अलर्ट
दिल्ली-NCR और उत्तर भारत में घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कोहरे का अनुमान जताया है, वहीं 22 जनवरी से बारिश की भी संभावना है।
Weather Forecast : राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (NCR) में आज सुबह कुदरत का एक अलग ही रूप देखने को मिला। सुबह-सुबह जब लोग सोकर उठे, तो खिड़की के बाहर सिर्फ सफेद धुंध की चादर नजर आई। दिल्ली और नोएडा के ज्यादातर इलाकों में इतना घना कोहरा छाया रहा कि कुछ मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल (Zero Visibility) हो गया। इस 'सफेद चादर' का सबसे बुरा असर सिर्फ सड़क यातायात पर ही नहीं बल्कि हवाई यातायात पर भी पड़ा है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई सच
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही इस घने कोहरे का अनुमान जताया था, जो सुबह बिल्कुल सटीक साबित हुआ। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। दिल्ली के पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में दृश्यता के स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट्स का सहारा लेना पड़ा।
अभी राहत नहीं: 22 जनवरी तक कोहरे का साया
अगर आप सोच रहे हैं कि मौसम जल्द ही साफ हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर भारत के लोगों को इस घने कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़: यहां 22 जनवरी तक सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा।
उत्तर प्रदेश: यूपी में आने वाले दिनों में कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। सोमवार को 'बेहद घना' तो 20 जनवरी यानी मंगलवार को 'घना' कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
बिहार और अन्य राज्य:
बिहार में 21 जनवरी तक और उत्तराखंड, जम्मू, सिक्किम व असम में भी अगले कुछ दिनों तक धुंध का असर रहेगा।
शीत लहर से राहत, पर बारिश का अलर्ट
हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच एक राहत भरी खबर भी है। IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले एक हफ्ते तक 'शीत लहर' (Cold Wave) चलने की संभावना नहीं है। हालांकि, कड़ाके की ठंड अभी बनी रहेगी। मौसम का मिजाज अभी और बदलने वाला है। 22 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। वहीं, 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यानी ठंड और कोहरे के साथ-साथ अब बारिश की बूंदें भी उत्तर भारतीयों को भिगोने वाली हैं।
सावधानी ही बचाव है ! सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। हाईवे पर गाड़ी चलाते समय उचित दूरी बनाए रखें और इंडिकेटर्स का प्रयोग करें।
Next Story

