
एक सोशल मीडिया वीडियो पर ममता बनर्जी और दिल्ली पुलिस आमने-सामने, पुलिस ने दावे को बताया झूठा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते लिखा था कि एक बंगाली भाषी महिला और उसके बच्चे को दिल्ली पुलिस ने पीटा। लेकिन दिल्ली पुलिस की जांच में कुछ और ही निकला।
जिस वीडियो को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'X' पर पोस्ट किया कि एक बंगाली भाषी महिला और उसके बच्चे को दिल्ली पुलिस ने पीटा। जब दिल्ली पुलिस ने इसकी जांच की तो उस वीडियो में लगाए गए आरोपों को झूठा करार दिया।
ममता बनर्जी ने वीडियो पोस्ट करते हुए उसे घिनौना और भयानक बताया था। उन्होंने लिखा-'देखिए कैसे दिल्ली पुलिस ने एक बच्चे और उसकी माँ, जो मालदा के चांचल की प्रवासी परिवार की सदस्य हैं, को बेरहमी से पीटा। देखिए कैसे भाजपा द्वारा देश में बंगालियों के खिलाफ फैलाए गए भाषाई आतंक के शासन में एक मासूम बच्चे तक को हिंसा की क्रूरता से नहीं बख्शा गया! आख़िर ये लोग हमारे देश को कहाँ ले जा रहे हैं?'
ममता बनर्जी के लगाए इन आरोपों का दिल्ली पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। दिल्ली पुलिस के ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने कहा, "जैसे ही हमें यह जानकारी मिली, हमने तुरंत जांच शुरू की और पाया कि महिला का नाम संजानू परवीन है... पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 26 जुलाई को रात करीब 10:30 बजे चार पुलिसकर्मी सादी वर्दी में उनके घर आए और उन्हें एक सुनसान जगह ले जाकर पीटा और ₹25,000 की मांग की, जो उन्होंने दे दिए।"
डीसीपी ने कहा, "मामले की गंभीरता को देखते हुए, हमने पिछली रात से कई टीमें गठित की हैं। तकनीकी और स्थानीय खुफिया जानकारी, साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने कई साक्ष्य जुटाए। इन साक्ष्यों के आधार पर हमें पता चला कि इस महिला की बताई गई पूरी कहानी झूठी और निराधार है।"
डीसीपी के मुताबिक, "पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसका एक रिश्तेदार पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले में रहता है, जो एक राजनीतिक कार्यकर्ता है, और उसी के कहने पर उसने यह झूठा वीडियो बनाया और उसे भेजा। बाद में, उस व्यक्ति ने यह वीडियो स्थानीय मीडिया में फैलाया।"
दिल्ली पुलिस का कहना है कि गहन जांच और पूछताछ के बाद हमने निष्कर्ष निकाला है कि यह पूरा वीडियो झूठा और गढ़ा हुआ है। यह वीडियो जानबूझकर सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने के लिए फैलाया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।