बिजनेसमैन को पार्टी में इतना तवज्जो क्यों दे रही है आम आदमी पार्टी? पंजाब से फिर एक उद्योगपति को मौका
x
पंजाब की राज्यसभा सीट के लिए केजरीवाल ने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया है

बिजनेसमैन को पार्टी में इतना तवज्जो क्यों दे रही है आम आदमी पार्टी? पंजाब से फिर एक उद्योगपति को मौका

पंजाब से आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए इंडसट्री के जाने-माने चेहरे राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिन नेता की वजह से यह सीट खाली हुई थी, वो भी बिजनेसमैन ही हैं। आखिर आम आदमी पार्टी व्यवसायियों को इतना तवज्जो क्यों रही है?


Click the Play button to hear this message in audio format

आम तौर पर राजनीति में अपनी पार्टी के नेताओं या कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाता है, या उन्हें मौके दिए जाते हैं...लेकिन आम आदमी पार्टी में ऐसा लग रहा है कि कुछ खास मौके बिजनेसमैन लपक जा रहे हैं। जैसे पंजाब में खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए हुआ...जहां आम आदमी पार्टी ने Trident Group के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे बड़े और जाने-माने उद्योगपतियों में से एक हैं. वह Trident Group के संस्थापक और चेयरमैन हैं. उनकी कंपनी Trident Limited घरेलू और विदेशी बाजारों में होम टेक्सटाइल्स, पेपर, केमिकल्स और पावर जैसे उत्पाद बनाती है. यह कंपनी करीब 1 बिलियन डॉलर की है. पंजाब के लुधियाना में Trident Group का मुख्यालय है.

राजिंदर गुप्ता का नंबर इसलिए आया क्योंकि ये सीट उस समय खाली हुई, जब पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने इस्तीफा देकर विधानसभा का उपचुनाव लड़ा और भगवंत मान सरकार में मंत्री बने. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजिंदर गुप्ता जल्द ही पंजाब विधानसभा में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. इससीट के लिए 24 अक्टूबर को मतदान और मतगणना होगी.

दिलचस्प बात ये है कि राजिंदर गुप्ता से पहले भी एक और बिजनेसमैन का नाम इस सीट के लिए चर्चा में था। इस खाली हुई सीट के लिए Oswal Group के कमल ओसवाल के नाम की बड़ी चर्चायें थी, लेकिन बताया जा रहा है कि कमल ओसवाल ने ये प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार चुना गया. पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के 6 सांसद हैं और संख्याबल के हिसाब से वो सात राज्यसभा सदस्य भेज सकती है।

पहले केजरीवाल के भी राज्यसभा जाने की अटकलें लग रही थीं लेकिन बताया जा रहा है कि दिल्ली से किसी को थोपे जाने को लेकर पंजाब में पार्टी के भीतर बड़ा विरोध है। इसलिए लोकल को ही देखा गया। आम आदमी पार्टी ने राजिंदर गुप्ता से पहले भी संजीव अरोड़ा जैसे व्यवसायी को राज्यसभा भेजा था. संजीव अरोड़ा Ritesh Industries Ltd के प्रमुख हैं, जो निर्यात उद्योग में सक्रिय है। उन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है और "Hampton Business Park" और "Hampton Homes" जैसे प्रोजेक्ट्स डेवलप किए हैं।

वैसे राज्यसभा भेजने के लिए आम आदमी पार्टी की पहले भी पसंद बिजनेसमैन ही रहे हैं...न जाने अब कितनों को याद हो कि पार्टी के सलेक्शन में तब भी बड़ा विवाद हो गया था, जब अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के किसी जाने-पहचाने नेता के बजाय सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेज दिया था... सुशील गुप्ता दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अलग--अलग स्कूलों के मालिक हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक और चांसलर अशोक मित्तल को भी राज्यसभा भेज चुकी है। मित्तल 2022 में पंजाब से राज्यसभा के लिए AAP के उम्मीदवार बने थे।

अब राजिंदर गुप्ता को टिकट देकर AAP ने यह दिखा दिया है कि वो बिजनेसमैन को तवज्जो क्यों दे रही है? कहीं ऐसा तो नहीं कि पार्टी के लिए फंड जुटाने के लिए ये रास्ता ज्यादा मुफीद लग रहा हो?

Read More
Next Story