बिहार के गर्ल्स हॉस्टलों का मुआयना करेगा महिला आयोग:सुरक्षा और उनके पोषण का लेगा पूरा ब्योरा
x
महिला आयोग सरकारी-गैर सरकारी छात्रावास में जाकर औचक निरीक्षण करेगा

बिहार के गर्ल्स हॉस्टलों का मुआयना करेगा महिला आयोग:सुरक्षा और उनके पोषण का लेगा पूरा ब्योरा

बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास कई ऐसे मामले भी आए हैं, जिसमें महिला की सुरक्षा को लेकर अनदेखी हो रही है।


बिहार राज्य महिला आयोग प्रदेश के महिला हॉस्टलों में निरीक्षण करेगा। साथ ही कैंप भी लगेगा। राज्य के सरकारी-गैर सरकारी महिला हॉस्टल में पढ़ने वाली महिलाओं की सुरक्षा, उनके पोषण को लेकर क्या व्यवस्था की जाती है इन सभी चीजों का ब्योरा लिया जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आयोग की अध्यक्ष और सदस्य अलग-अलग हॉस्टल में जाएगी और लड़कियों से उनकी परेशानी भी सुनेंगी।

सरकारी-गैर सरकारी छात्रावास में होगा औचक निरीक्षण

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा कि महिला आयोग अब एक्शन मोड में आ गया है। राजधानी में कई महिलाएं अपने सपने को पर देने के लिए दूसरे जिलों से आती हैं। इसलिए हम लोग राजधानी से ही इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। सरकारी-गैर सरकारी छात्रावास में हम जाकर औचक निरीक्षण करेंगे। हमारी बेटी या बहनें जो पढ़ने आती हैं और हॉस्टल में रहती हैं, वह कितनी सुरक्षित हैं, उन्हें पूरी तरह से पोषण मिल रहा है या नहीं यह भी देखा जाएगा।

चुनाव के बाद तैयार होगा शेड्यूल

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास कई ऐसे मामले भी आए हैं, जिसमें महिला की सुरक्षा को लेकर अनदेखी हो रही है। कई जिलों से इसके लिए आवेदन भी आए हैं। हालांकि हम मामलों का निष्पादन करते हैं, लेकिन कई ऐसे मामले भी है जो प्रत्यक्ष रूप से सामने नहीं आ पाते हैं। चुनाव के परिणाम आने के बाद हम एक शेड्यूल बनाएंगे, जिसमें किस दिन किस हॉस्टल में जाना है उसकी पूरी जानकारी रहेगी। प्रमुख रूप से हम शुरुआत पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज के हॉस्टल से करेंगे। उसके बाद अन्य हॉस्टल में भी जाएंगे।

Read More
Next Story