
दिल्ली के ट्रैफिक से मिलेगी राहत? अधूरा अंडरपास फिर से शुरू होने को तैयार
Delhi ring road traffic: नोएडा और सराय काले खां की ओर जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने वाला यह अंडरपास अब फिर से बनने की राह पर है. सरकार का दावा है कि जल्द ही यह अधूरा सपना पूरा हो जाएगा.
Noida underpass construction: दिल्ली-NCR में हर दिन ट्रैफिक से जूझते लाखों लोगों के लिए एक राहत की खबर है. रिंग रोड से नोएडा और आश्रम की ओर जाने वाला अंडरपास का काम फिर से रफ्तार पकड़ेगा और दिल्ली की सड़कों से जाम का बोझ कुछ हल्का होगा. यह अंडरपास काफी समय से अधूरा पड़ा है. साल 2023 में आई बाढ़ की वजह से काम बंद करना पड़ा था और फिर तकनीकी समस्याओं के चलते काम दोबारा शुरू ही नहीं हो पाया. यह अंडरपास प्रगति मैदान ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस योजना के तहत कुल 6 टनल बननी थीं. इनमें से 5 टनल पूरी हो चुकी हैं. लेकिन छठी टनल पिछले दो सालों से बंद पड़ी है.
काम क्यों रुका?
इस अंडरपास में 10 बॉक्स (ढांचे) बनाने थे. लेकिन साल 2023 की बाढ़ में अंडरपास पानी में डूब गया था. इसके बाद तकनीकी कारणों से निर्माण कार्य दोबारा नहीं शुरू हो पाया. IIT मुंबई और दिल्ली के विशेषज्ञों से सलाह ली गई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला. अब दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि तीन लेन की जगह दो लेन का अंडरपास बनाया जाएगा, ताकि काम फिर से शुरू हो सके.
काम कब शुरू होगा?
जैसे ही आवास और शहरी कार्य मंत्रालय से मंजूरी मिलती है, निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया जाएगा. 8 से 9 महीनों में अंडरपास का काम पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली की बीजेपी सरकार का कहना है कि पिछली सरकारों ने इस प्रोजेक्ट पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए यह रुका रहा. अब जब भाजपा सरकार सत्ता में है तो हर प्रोजेक्ट पर लगातार नजर रखी जा रही है, जिससे काम तेज़ी से हो रहा है.