
'योगी' का संबंध किसी से क्यों खराब होगा, दिल्ली संग रिश्ते पर बोले यूपी CM
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो योगी हैं, भला उनका समीकरण किसी से क्यों खराब होगा। दरअसल एक टीवी कार्यक्रम में उनसे मोदी-शाह के साथ रिश्ते पर सवाल किया गया था।
Yogi Adityanath News: यूपी की सियासत में अक्सर इस बात की चर्चा होती है कि लखनऊ और दिल्ली के बीच बनती नहीं है। लखनऊ का अर्थ सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली का अर्थ पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से है। अक्सर आपने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जरिए सुना होगा कि डबल इंजन वाली सरकार का रिमोट दिल्ली से नियंत्रित होता है। लेकिन इन सवालों या शंकाओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हकीकत में डबल इंजन की वजह से यूपी अब देश के अग्रणी राज्यों में से एक बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए विपक्ष पर भी कटाक्ष किया।
‘योगी हूं, मेरा इक्वेशन किसी से खराब क्यों होगा’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के बेहतर तालमेल पर डबल इंजन सरकार की उपमा देते हैं। हालांकि, विपक्षी दल अक्सर केंद्र से उनके मतभेद की अफवाहें फैलाते रहते हैं। जब एक निजी चैनल के कार्यक्रम में इस विषय पर सवाल किया गया, तो योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मैं तो एक योगी हूं, मेरी किसी से अनबन क्यों होगी? प्रधानमंत्री जी हमारे नेता हैं, उनका सम्मान करना मेरा धर्म है, और हम यह पूरी प्रतिबद्धता के साथ करते हैं।”
एक इंटरव्यू में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब मैंने संन्यास लिया था, तब भी लोगों ने तरह-तरह की बातें कही थीं। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) को लेकर भी अफवाहें उड़ाई गई थीं, लेकिन हम बिना परवाह किए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हैं।”
‘डबल इंजन सरकार का लाभ जनता को’
योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य जनता तक विकास योजनाओं को तेजी से पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का जो मार्गदर्शन हमें मिलता है, हम उसे शत-प्रतिशत जमीनी स्तर पर लागू करने का काम करते हैं।”
विपक्ष पर तंज
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, “बहुत प्रकार के बेरोजगार लोग हैं जिनके पास कोई काम ही नहीं है, तो वे कुछ न कुछ बोलेंगे।” लोकसभा चुनाव के दौरान उठे मतभेदों की चर्चाओं और यूपी में पार्टी के प्रदर्शन में आई गिरावट को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “बोलने वालों को मैं रोक नहीं सकता, न ही उनका मुंह बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी इसी से चलती होगी। राजनीति में टिकट वितरण जैसी चीजों को पूरे सिस्टम से गुजरकर तय किया जाता है।”
‘पीएम मोदी सदी के सबसे बड़े यशस्वी नेता’
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, “वह इस सदी के सबसे बड़े यशस्वी नेता हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP)और देश दोनों आगे बढ़ रहे हैं। भारत दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है और हमें उनके नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य मिला है।”