
चीन का हाईटेक तरीका: प्रदूषण से अब मिलेगा आराम
चीन ने प्रदूषण से निपटने के लिए 430 करोड़ की लागत से 50 मीटर ऊंचा गुब्बारा लगाया, जो कंस्ट्रक्शन साइट को ढककर धूल और शोर को रोकता है।
चीन ने एक बार फिर अपनी तकनीकी सोच और पर्यावरण के प्रति गंभीरता का परिचय दिया है। देश के जिनान शहर में निर्माण कार्य के दौरान फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एक अनोखी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यहां की एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन साइट पर 50 मीटर ऊंचे गुब्बारे जैसे स्ट्रक्चर से पूरे क्षेत्र को ढक दिया गया, जिससे न सिर्फ वातावरण साफ बना रहे, बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी कम हो सके।
430 करोड़ रुपये की टेक्नोलॉजी
इस तकनीक को स्थापित करने में कोई मामूली खर्च नहीं हुआ, बल्कि करीब 50 मिलियन डॉलर (लगभग 430 करोड़ रुपये) खर्च किए गए हैं। इस विशाल गुंबदनुमा गुब्बारे से 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को कवर किया गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि यह गुब्बारा मात्र 17 सेकंड में कंस्ट्रक्शन साइट को पूरी तरह ढक देता है।
किस टेक्नोलॉजी से बना है यह गुब्बारा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विशाल गुब्बारे को PVDF-कोटेड पॉलिएस्टर मटेरियल से बनाया गया है, जो बेहद मजबूत और टिकाऊ होता है। इस गुब्बारे को हवा से फुलाने और फुला कर रखने के लिए चार बड़े पंखों (fans) का इस्तेमाल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि गुब्बारे की पारदर्शिता की वजह से अंदर सूर्य की रोशनी पहुंचती रहती है, जिससे अतिरिक्त रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती।
प्रदूषण को कैसे करता है नियंत्रित?
फुलाए जाने के बाद यह गुब्बारा नेगेटिव प्रेशर और एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम के जरिए कंस्ट्रक्शन साइट को पूरी तरह सील कर देता है। इसके कारण धूल-मिट्टी हवा में नहीं उड़ती और आसपास के लोगों को स्वच्छ हवा मिलती है। यही नहीं, यह सिस्टम ध्वनि प्रदूषण को भी रोकता है यानी निर्माण कार्य से निकलने वाला शोर बाहर नहीं जाता।
इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करना बेहद आसान
यह तकनीक न सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से असरदार है, बल्कि लचीली और प्रैक्टिकल भी है। इसे जरूरत के अनुसार कहीं भी स्थापित (इंस्टॉल) और हटाया (अनइंस्टॉल) किया जा सकता है। इसका डिजाइन मॉड्यूलर है, जो कई तरह के निर्माण स्थलों के लिए उपयुक्त बनाता है।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
इस अनोखी पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “प्रदूषण के खिलाफ चीन की यह पहल सराहनीय है, भले ही यह महंगी हो, लेकिन पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम है।”
हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह मॉडल महंगा होने के कारण हर देश में लागू नहीं हो सकेगा। फिर भी, जहां कंस्ट्रक्शन के कारण प्रदूषण की समस्या गंभीर है, वहां यह तकनीक एक आदर्श समाधान बन सकती है।
कई साइट्स पर काम रोकने के बाद यह तकनीक बनी विकल्प
रिपोर्टों के अनुसार, चीन में हाल के वर्षों में कई ऐसी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम रोक दिया गया था, जहां से भारी प्रदूषण फैल रहा था। इस तरह की तकनीकी पहल से ना केवल निर्माण कार्य फिर से शुरू हो पाएगा, बल्कि प्रदूषण पर भी प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।