चोरी हो गया है आपका फ़ोन, घबराये नहीं ! इस पोर्टल पर जाकर मिल सकता है आपका फ़ोन
अब सरकार की तरफ से एक पहल की गयी है, जिसमें अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो वो वापस मिल सकता है. यहाँ आपको उस पोर्टल की जानकारी दी जा रही है, जहाँ आपको आपका चोरी हुआ या खोया हुआ फोन मिल सकता है
Find Your Phone: आज के समय में मोबाइल चोरी होने की या फिर मोबाइल खोने की घटना आम हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी रोज मर्रा की कई महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे बैंकिंग डिटेल्स, यूपीआई के अलावा कई तरह के दस्तावेज. बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं, जिनका खोया या चोरी हुआ मोबाइल वापस नहीं मिलता है और वो पुलिस के चक्कर काट काट कर थक जाते हैं. लेकिन अब सरकार की तरफ से एक पहल की गयी है, जिसमें अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो वो वापस मिल सकता है. यहाँ आपको उस पोर्टल की जानकारी दी जा रही है, जहाँ आपको आपका चोरी हुआ या खोया हुआ फोन मिल सकता है.
ये है वो पोर्टल
अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया है या खो गया है तो आप घर बैठे ही उसे ट्रैक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले संचार सारथी के ऑफिशियल पोर्टल https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट का पेज खुलने के बाद आपको Citizen Centric Services के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा. इसके बाद Block Your Lost/Stolen Mobile के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप क्लिक करेंगे विअसे ही आपके सामने CEIR पोर्टल खुल जाएगा. वहां आपको अपने चोरी हुए या खोये हुए फोन से जुड़ी सारी जानकारी एंटर करनी होगी.
CEIR पोर्टल पर क्या करें
इस पोर्टल पर आने के बाद आपको लेफ्ट साइड में ब्लॉक स्टोलन/लॉस्ट मोबाइल का विकल्प दिखेगा. जहां आपको पहले अपने फोन से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे आपका फोन नंबर, आईएमईआई नंबर, फोन का मेक और मॉडल आदि. इसके साथ ही फोन का बिल भी आपको वहां अपलोड करना होगा. ये करने के बाद आपको फोन खोने से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी. जैसे फोन कहां खोया, किस तारीख को खोया. इसके बाद आपको राज्य, जिला और पुलिस स्टेशन ( जहां फोन खोने या चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है ) सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको FIR नंबर एंटर करते हुए FIR की कॉपी को अपलोड करना होगा.
इसके बाद आपसे आपकी जानकारी जैसे नाम, पता, आइडेंटिटी प्रूफ, ईमेल आईडी आदि जानकारी दर्ज करने को कहा जायेगा. ये सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप डिक्लेरेशन पर टिक करके अपने फॉर्म को सबमिट कर दें.
ध्यान रखिये कि केंद्र सरकार के सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल ( CEIR Portal ) की मदद से चोरी या खोया हुआ फोन आपको वापस मिल सकता है.
फ़ोन मिलने पर आपको दी जायेगी जानकारी
CEIR पोर्टल पर डाली गयी आपकी फ़ोन की डिटेल्स के आधार पर उस चोरी हुए या खोये फ़ोन ब्लाक कर दिया जाता है और फिर यूज़ तरके किया जाता है. फ़ोन मिल जाने पर उसके ओनर को इसकी जानकारी दे दी जाती है.