फोन चोरी होने पर करें ये जरूरी काम, वरना हो सकती है दिक्कत
फोन चोरी होते ही कुछ ऐसे काम करने चाहिए, जो बहुत जरूरी है. इससे कोई आपके फोन से गलत कार्य नहीं कर पाएगा.
Mobile Phone Stolen: आज के दौर में स्मार्टफोन के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती है. मोबाइल फोन आजकल केवल संचार का माध्यम भर नहीं रह गया है. मोबाइल पर केवल एक क्लिक से आप हर तरह के काम कर सकते हैं. ऐसे में कभी आपने सोचा है कि आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया तो क्या होगा. सबसे पहली बात तो यह है कि कुछ दिनों आपके जीवन के कई महत्वपूर्ण कार्य रुक जाएंगे. वहीं, फोन चोरी होते ही सबसे पहले आपको कुछ ऐसे काम करने चाहिए, जो बहुत जरूरी है. इससे कोई आपके फोन से गलत कार्य नहीं कर पाएगा.
मोबाइल फोन चोरी होने पर पुलिस के पास एफआईआर तो कराएं ही, लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी काम कर लेने चाहिए. अगर आपका फोन चोरी या खो जाए या फिर चलते रास्ते में स्नेच हो जाए तो सबसे पहले संबंधित टेलीकॉम कंपनी वाले सिम कार्ड वाला फोन किसी से लेकर कस्टमर केयर पर फोन करें.
सिम ब्लॉक
कस्टमर केयर को अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर बताते हुए कहें कि उसे ब्लॉक कर दें. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए आपसे कुछ सवाल पूछेगा, उनका जवाब देने के बाद आपका नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा. इससे कोई भी आपके सिम कार्ड का गलत यूज नहीं कर पाएगा.
पुलिस एफआईआर
अपना नंबर ब्लॉक करने के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर घटना की जानकारी देंते हुए एफआईआर दर्ज कराएं. इस रिपोर्ट में मोबाइल फोन का मॉडल नंबर, आईएमईआई नंबर आदि की जानकारी दर्ज होती है. इसलिए इसको अपने पास संभालकर रखें.
आईएमईआई नंबर ब्लॉक
फोन में दो चीजें बहुत अहम होती है. एक सिम कार्ड नंबर और दूसरा आईएमईआई नंबर. ऐसे में सिम कार्ड ब्लॉक करने के बाद दूसरा अहम काम आईएमईआई नंबर को ब्लॉक करने का रह जाता है. क्योंकि आईएमईआई नंबर ब्लॉक करने के बाद चोरी हुआ मोबाइल फोन एक डिब्बे से ज्यादा कुछ नहीं रह जाएगा. आईएमईआई नंबर नंबर ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार की एक वेबसाइट है. इसमें जाकर आसानी से आईएमईआई नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है. सबसे पहले आपको https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp वेबसाइट पर जाना होगा. साइट के होमपेज पर बांई तरफ Block Stolen/Lost Mobile ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जिस पर चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट की बात लिखी होगी. यहां कुछ जरूरी जानकारी डालने के बाद आपका आईएमईआई नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा.