Instagram: अब नाबालिग यूज़र्स की हरकतों पर होगी माता-पिता की नजर
x
Meta Instagram Teen Accounts

Instagram: अब नाबालिग यूज़र्स की हरकतों पर होगी माता-पिता की नजर

Meta ने भारत में टीन एकाउंट के लिए नए पैरेंटल कंट्रोल लॉन्च किए हैं. इसका जल्द Facebook और Messenger पर विस्तार किया जाएगा.


Meta ने भारत में 16 साल से कम उम्र के यूज़र्स के लिए Instagram पर नए सुरक्षा उपाय लागू कर दिए हैं। अब ये यूज़र्स बिना माता-पिता या गार्डियन की अनुमति के लाइव नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा, वो ऐसे फिल्टर्स को भी डिसेबल नहीं कर पाएंगे, जो उनके डायरेक्ट मैसेज में आने वाली अनचाही और आपत्तिजनक इमेज को ब्लॉक करते हैं, जब तक माता-पिता की मंजूरी न हो।

सेफ्टी सिस्टम

Meta की इन पहलों का मकसद भारत जैसे देश में जहां युवाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है, उन्हें एक सुरक्षित डिजिटल स्पेस देना है। कंपनी Teen Accounts के ज़रिए किशोर यूज़र्स को एक अलग प्लेटफॉर्म अनुभव देने की कोशिश कर रही है, जिसमें माता-पिता को भी निगरानी की सुविधा मिलती है।

जल्द होगा विस्तार

Meta ने बताया है कि Teen Accounts फीचर को जल्द ही Facebook और Messenger जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी लागू किया जाएगा। इससे माता-पिता को यह जानने में आसानी होगी कि उनके बच्चे किन लोगों से बातचीत कर रहे हैं, कितना समय ऐप पर बिता रहे हैं और किस तरह का कंटेंट देख रहे हैं।

टीन सेफ्टी फोरम

ये घोषणाएं Meta के Teen Safety Forum में की गईं, जो 11 अप्रैल को आयोजित हुआ। इसमें Instagram की ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी तारा हॉपकिन्स और लेखिका ट्विंकल खन्ना भी शामिल हुईं। तारा ने बताया कि दुनिया भर में 97% किशोर यूज़र्स इन सुरक्षा सेटिंग्स के तहत बने हुए हैं। वहीं ट्विंकल खन्ना ने कहा, "इन नए फीचर्स से किशोरों को अपनी दिशा चुनने की आज़ादी मिलेगी, और माता-पिता ये सुनिश्चित कर सकेंगे कि वो किसी खतरे से न टकराएं।"

54 मिलियन टीम एकाउंट

Meta ने यह भी बताया कि सितंबर 2023 में शुरू किए गए Teen Accounts को अब तक दुनिया भर में 54 मिलियन से ज़्यादा किशोर यूज़ कर रहे हैं। इसमें अब भारत के यूज़र्स भी शामिल हो गए हैं। नए फीचर्स में रियल-टाइम नोटिफिकेशन, मैसेज कंट्रोल और बेहतर पैरेंटल सुपरविजन टूल्स शामिल हैं।

Read More
Next Story