
क्यों जरूरी है मजबूत पासवर्ड? जानिए एक्सपर्ट की राय
कमज़ोर पासवर्ड आसानी से हैक हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि पासवर्ड 13–20 अक्षरों का जटिल और हर अकाउंट के लिए अलग होना चाहिए.
डिजिटल युग में हर इंसान किसी न किसी वेबसाइट, ऐप या अकाउंट पर साइन अप करता है. इस दौरान आपको हमेशा Strong Password बनाने की सलाह दी जाती है. कारण साफ है कमज़ोर पासवर्ड आसानी से हैक हो जाते हैं और आपके डेटा की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
क्यों जरूरी है मजबूत पासवर्ड?
आजकल डेटा चोरी (Data Breach) और साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग अक्सर जल्दबाजी या याददाश्त आसान रखने के लिए सिंपल पासवर्ड का इस्तेमाल कर लेते हैं, जैसे "123456" या "password". कुछ लोग हर जगह एक ही पासवर्ड लगाते हैं, लेकिन ये तरीका बेहद रिस्की है. एक बार हैकर्स को आपका पासवर्ड मिल जाए, तो वे आपके बाकी अकाउंट्स तक भी पहुंच सकते हैं.
पासवर्ड कितना लंबा होना चाहिए?
डिजिटल सिक्योरिटी प्रोवाइडर जेमाल्टो (अब थेल्स) के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके टॉम स्मिथ के अनुसार, पहले 8 अक्षरों का पासवर्ड काफी माना जाता था. लेकिन अब हैकिंग टूल्स इतने एडवांस हो चुके हैं कि वे प्रति सेकंड 350 अरब पासवर्ड तक क्रैक कर सकते हैं.
इसलिए एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि पासवर्ड कम से कम 13 से 20 अक्षरों का होना चाहिए. पासवर्ड जितना लंबा होगा, उसे क्रैक करना उतना ही मुश्किल होगा.
मजबूत पासवर्ड कैसा होना चाहिए?
एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड केवल लंबा ही नहीं बल्कि जटिल (Complex) होना चाहिए. इसमें शामिल हों –
कैपिटल लेटर (A, B, C...)
स्मॉल लेटर (a, b, c...)
नंबर (0–9)
स्पेशल कैरेक्टर (@, #, !, %)
उदाहरण
साधारण पासवर्ड: happy777
मजबूत पासवर्ड: H@pea!931
आप चाहें तो किसी गाने की लाइन या कहावत से भी पासवर्ड बना सकते हैं.
जैसे – “तुझे देखा तो जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम” से बना पासवर्ड: TdtyjsPhhds
इसके अलावा आप Security.org जैसे रैंडम पासवर्ड जेनरेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हर अकाउंट का पासवर्ड अलग रखें
कई लोग पासवर्ड भूलने के डर से सभी अकाउंट्स पर एक ही पासवर्ड रखते हैं. साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट डोडी ग्लेन कहते हैं कि यह बहुत बड़ा खतरा है. यदि एक अकाउंट हैक हो गया तो बाकी अकाउंट्स भी खतरे में आ जाते हैं. इससे बैंकिंग डिटेल्स, पर्सनल डेटा और ईमेल सबकुछ चोरी हो सकता है.